मांग पूरी नहीं हुई, तो टोल प्लाजा चालू नहीं होने देंगे : विधायक

मदनगुंडी टोल प्लाजा के समीप बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने अपने समर्थकों व ग्रामीणों के साथ बैठक की़ अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव व संचालन पंसस सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र पंडित ने किया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:45 PM
an image

चंदवारा. प्रखंड अंतर्गत मदनगुंडी टोल प्लाजा के समीप बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने अपने समर्थकों व ग्रामीणों के साथ बैठक की़ अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव व संचालन पंसस सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र पंडित ने किया़ मौके पर कई स्थानीय लोगों ने जमीन का मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार, स्थानीय वाहनों को टोल टैक्स में छूट, एनएच के किनारे सरकारी विद्यालय की चहारदीवारी को ऊंचाई करने की मांग विधायक से की़ मौके पर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ बरही की जनता ने हमें जिताया है, उन पर हम खरा उतरने का काम करेंगे. रही बात टोल प्लाजा में स्थानीय को रोजगार और टोल टैक्स माफी की, तो इसके लिए में हमेशा आपके साथ तैयार हूं. जब तक हमारी मांगें नहीं पूरी होती, तब तक में यहां पर टोल टैक्स नहीं चालू होने दूंगा़ विधायक ने कहा कि हम यहां बाहरी आदमी को काम नहीं करने देंगे़ यह वीरों की धरती है, सरकार भी कहती है कि स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देनी है. ऐसे में टोल प्लाजा वालों को भी यह नियम मानना होगा़ विधायक ने कहा कि कोडरमा के किसी भी निजी वाहन का टोला टैक्स नहीं लगना चाहिए़ यही नहीं बरही विधानसभा क्षेत्र के रहनेवाले लोगों का एक भी पैसा नहीं लगना चाहिए़ साथ ही स्थानीय किसानों के ट्रक, ट्रेलर का भी टैक्स नहीं देंगे़ इसके लिए लड़ाई लड़नी होगी तो लड़ेंगे़ यह लड़ाई अकेले मदनगुंडी की नहीं, बल्कि पूरे कोडरमा जिले की है़ सभी लोग एकजुट रहें न्याय दिलाने के लिए हम संघर्ष करेंगे़ इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, महेन्द्र यादव, लोजपा नेता बासुदेव पासवान, मुखिया रामदेव यादव, पूर्व प्रमुख लीलावती देवी, राजू, मुरली मोदी, धनंजय सिंह, रमन यादव, प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, सुरेश यादव, विजय मोदी, बिनोद मोदी, दशरथ मोदी, संजय मोदी, मो ईसाक, आनंद मोदी, रघु नंदन मोदी, प्रदीप मोदी, कंचन मोदी, नारायण पांडेय, विरेन्द्र यादव, कैलाश यादव, अनिल यादव, पूर्व प्रमुख संजय वर्णवाल, पिंटू साव, संतोष मोदी आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version