13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करनेवालों पर होगी कार्रवाई

नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई़ इस दौरान होल्डिंग टैक्स सहित अन्य राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए प्रशासक ने होल्डिंग टैक्स की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया़

कोडरमा बाजार. नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई़ इस दौरान होल्डिंग टैक्स सहित अन्य राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए प्रशासक ने होल्डिंग टैक्स की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया़ वहीं नगरवासियों से जल्द-से-जल्द बकाया होल्डिंग टैक्स अविलंब जमा करने की अपील की. नगर प्रशासक ने कहा कि होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को कई बार नोटिस देकर टैक्स जमा करने की अपील की गयी, परंतु टैक्स जमा करने में सुस्ती बरती जा रही है़ उन्होंने नगर पंचायत के बड़े बकायेदारों को एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने की बात कही. विलंब से टैक्स जमा करने पर प्रति माह एक प्रतिशत ब्याज लगेगा. प्रशासक ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद बकाया राशि देने वालों से एकमुश्त 12 प्रतिशत ब्याज जोड़ कर टैक्स लिया जायेगा़ साथ ही नोटिस के बावजूद होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करनेवालों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम की धारा 184 के अंतर्गत उनके बैंक खाते को फ्रिज करने, कुर्की जब्ती के लिए बॉडी वारंट निर्गत करने, देय कर की वसूली के लिए संबंधित व्यक्ति की चल-अचल संपत्ति की जब्ती, बिक्री आदि की कार्रवाई की जायेगी़ जिन धृतिधारियों ने अब तक अपनी संपत्ति का आकलन नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द संपत्ति का आकलन करा लें. जिन दुकानदारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया गया है, वे भी जल्द ट्रेड लाइसेंस बनवा लें, अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी़ इस अवसर पर संजीत कुमार साहू, विशाल कुमार दुबे, विकास कुमार, तिलक कुमार, राजन कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें