26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का नहीं हुआ समाधान, तो नहीं देंगे टैक्स

सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है़

झुमरीतिलैया. शहर में पानी, बिजली और सफाई से जुड़ी समस्याओं को लेकर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने गुरुवार को समर्थकों के साथ विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया़ शालिनी गुप्ता ने कहा कि झुमरीतिलैया में पानी, बिजली और सफाई जैसी सुविधाओं की घोर कमी है़ विभिन्न हिस्सों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं हो रही है और मेंटेनेंस कार्य भी समय पर नहीं किया जा रहा है़ बिजली की कटौती से न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हो रही है़ शालिनी ने कहा कि 2014-15 में 60-70 लाख रुपये का टैक्स वसूला जाता था, जो अब बढ़ कर छह-सात करोड़ रुपये हो गया है़ इसके बाद भी सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है़ उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन गंभीर समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो जनता टैक्स देने की व्यवस्था पर पुनर्विचार करेगी़ उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है़ केएमएसडब्ल्यू प्रा़लि द्वारा कचरा संग्रहण का कार्य अनियमित रूप से किया जा रहा है, जिससे सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है़ कई वार्डों में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है़ कहीं पाइपलाइन नहीं बिछाई गयी है और जहां बिछाई गयी है, वहां पानी नहीं पहुंच रहा है़ शहर में इएसएसएल कंपनी को स्ट्रीट लाइट लगाने और मेंटेनेंस का ठेका दिया गया था, लेकिन कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट्स बंद पड़ी हैं. धरना स्थल पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु को ज्ञापन देकर सुधार की मांग की गयी. बाद में नगर पर्षद कार्यालय पहुंच कर शालिनी ने नगर प्रशासक हर्षवर्धन के साथ वार्ता की़ इस दौरान तीनों कंपनियों के कर्मियों के साथ मिल कर 28 वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और मॉनिटरिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने का प्रस्ताव रखा गया़ वहीं बताया गया कि एक जनवरी 2025 से पेयजल आपूर्ति नगर पर्षद को सौंप दी जायेगी. इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अगले छह महीनों में सामंजस्य स्थापित कर निर्बाध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी़ धरना को प्रेम पांडेय, बालगोविंद मोदी, प्रवीण वर्णवाल, यशपाल सिंह गोल्डन, बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश सलूजा, चांद आलम, सीताराम शर्मा, नवनीत ओझा, विशाल भदानी, धीरज कुमार, सुषमा सुमन, प्रो राखी भदानी, ब्यूटी सिंह व अन्य ने संबोधित किया. मौके पर अरुण चंद्रवंशी, बसंत सिंह, गंदौरी रजक, प्रदीप सुमन, एके सिंह, भारत बक्शी, राजीव सिन्हा, यशपाल सिंह, शशि सलूजा, जिला परिषद प्रतिनिधि मंटू तिवारी, संजू जैन, पप्पू खटीक, सूर्यदेव मोदी, प्रहलाद मोदी, धीरज कुमार, राजीव शुक्ला, मनोज मोदी, अविनाश चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, दिनेश शर्मा व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें