शहर में यातायात बाधित हुआ तो जब्त होगा सामान
शहर के प्रमुख जगहों जैसे राजगढ़िया मोड़, रेलवे स्टेशन और अन्य मुख्य सड़क पर टोटो चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से टोटो खड़ा करने और अचानक रोकने से दुकानदारों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है़
झुमरीतिलैया. शहर के प्रमुख जगहों जैसे राजगढ़िया मोड़, रेलवे स्टेशन और अन्य मुख्य सड़क पर टोटो चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से टोटो खड़ा करने और अचानक रोकने से दुकानदारों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है़ साथ ही इससे दुर्घटना की आशंका भी बढ़ रही है़ इस स्थिति में सुधार के लिए अब नगर पर्षद ने कार्रवाई की तैयारी की है़ प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी़ उन्होंने सभी टोटो चालकों को निर्देश दिया है कि वे अपने टोटो को सड़क पर कतार में न खड़ा करें. न ही अचानक कहीं भी रोकें. नियम का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा़ नगर प्रशासन ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक सड़क पर कहीं भी गाड़ी पार्क न करें. बाइक केवल निर्धारित स्थानों या सड़क किनारे उचित जगह देखकर ही खड़ी करें. उन्होंने सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे अपनी दुकानों के सामने बाइक पार्क न करने दें. प्रशासक ने कहा है सार्वजनिक सड़क बाधित करने पर सामान जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही आर्थिक दंड भी लगाया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
