रात के अंधेरे में हो रहा ढिबरा का अवैध उत्खनन

तिलैया डैम ओपी अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के चरकी पहरी में इन दिनों रात के अंधेरे में ढिबरा का अवैध उत्खनन हो रहा है़ अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है़

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:06 PM

जयनगर. तिलैया डैम ओपी अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के चरकी पहरी में इन दिनों रात के अंधेरे में ढिबरा का अवैध उत्खनन हो रहा है़ अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है़ बताया जाता है कि चरकी पहरी गांव के चंदवा पहाड़ी में अंधेरा होते ही अवैध उत्खनन का काम शुरू हो जाता है जो अहले सुबह तक जारी रहता है. यहां जान जोखिम में डालकर उत्खनन कर रहे मजदूरों ने बताया कि पेड़ लगाने के लिए गड्ढा खोद रहे हैं. मगर किसके कहने पर गड्ढा खोद रहे हो, यह पूछने पर चुप्पी साध गये. हालांकि वहां बोरे में भर कर रखा ढिबरा अलग ही कहानी बयां कर रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में चंदवारा सीओ को शिकायत की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version