कोडरमा में अवैध उत्खनन के खिलाफ छापामारी, सात वाहन जब्त
अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय व थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा कर रहे थे. इस मामले में बिना नंबर के महेंद्रा ट्रैैक्टर को जब्त किया है.
जिला खनन विभाग व पुलिस ने अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ शुक्रवार को तेतरौन, कटिया, भुआलडीह, परसाबाद क्षेत्र में संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया़ अभियान के दौरान अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लोड तीन ट्रैक्टर, एक बिना चालान का गिट्टी लोड ट्रैक्टर, तीन बिना चालान के बोल्डर लदे हाइवा व एक ओवर लोड बोल्डर लदा हाइवा समेत कुल 11 वाहनों को जब्त किया गया. हालांकि छानबीन के बाद चार वाहनों को छोड़ दिया गया, जबकि सात वाहन अभी भी कब्जे मेंं हैं.
अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय व थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा कर रहे थे़ इस मामले में हाइवा जेएच12एल-2053, हाइवा जेएच12एल-4719, हाइवा जेएच12के-1524, महेंद्रा ट्रैक्टर जेएच12एल-7956, महेंद्रा ट्रैक्टर जेएच12एम-9822 तथा दो बिना नंबर के महेंद्रा ट्रैैक्टर को जब्त किया है. वहीं चालक नागेश्वर यादव (पिता रामदेव यादव, निवासी नीमाडीह थाना नवलशाही, कोडरमा),
देवराज सिंह (पिता बीरेंद्र सिंह, ग्राम बंडा सिंघा, थाना गोरहर, हजारीबाग), पवन साव (पिता अकल साव, निवासी बेडोकला थाना बरकट्टा, हजारीबाग), गोपाल दास (पिता तुलसी रविदास, निवासी नावाडीह, थाना मरकच्चो, कोडरमा), राजकुमार यादव (पिता सहदेव यादव, निवासी छुतहरी कटिया, थाना बरकट्टा, जिला हजारीबाग) को हिरासत में ले लिया.
थाना परिसर लाने के क्रम में दो वाहनों के चालक फरार हो गये. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने थाना में आवेदन दिया है. छापामारी अभियान में एसआई सुनील पासवान, जयप्रकाश सिंह, एएसआई दिलीप मंडल, विकेश कुमार, इस्लाम अंसारी सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे.