विभिन्न प्रजातियों के लकड़ी और जेनरेटर जब्त 17कोडपी14 मिल ध्वस्त करता जेसीबी़ 17कोडपी15 जप्त लकडी प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर थाना क्षेत्र के कुशाहन के समीप अवैध रूप से संचालित आरा मिल में छापामारी कर भारी मात्रा में विभिन्न प्रजातियों के कीमती लकड़ी और जेनरेटर को जब्त किया़ मौके पर ही आरा मिल को ध्वस्त कर दिया़ इस संबंध में रेंजर श्री सिंह ने बताया को गुप्त सूचना मिली थी कि कुशाहन में अवैध रूप से आरा मिल संचालित किया जा रहा है, सूचना के आलोक में वन विभाग की टीम के साथ छापामारी कर मिल को ध्वस्त कर दिया गया़ वहीं बरामद लकड़ियों को वन परिसर में लाया गया़ उन्होंने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है़ छापामारी टीम में इस्लाम अंसारी, अनिल कुमार, राजेश शर्मा, अभिमन्यु कुमार, पिंटू पंडित, ललन मेहता आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है