रवैये में सुधार लाये डीवीसी नहीं तो हुक्का पानी बंद कर देंगे : विधायक

केटीपीएस में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रभावित संघर्ष मोर्चा का धरना प्लांट के मुख्य द्वार पर गुरुवार से शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:07 PM

जयनगर. केटीपीएस में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रभावित संघर्ष मोर्चा का धरना प्लांट के मुख्य द्वार पर गुरुवार से शुरू हो गया. मोर्चा के सदस्यों ने धरना से पहले विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम घंघरी से बाइक रैली निकाली गयी, जो फोरलेन चौक होते हुए वापस स्टेडियम पहुंच कर धरना में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि मनोज साव व संचालन पोखराज राणा व सुखदेव यादव ने किया. मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि डीवीसी फूट डालो राज करो की नीति पर काम करती है, मगर जनता यह चलने नहीं देगी. डीवीसी अपने रवैये में सुधार लाये, अन्यथा हुक्का पानी बंद कर देंगे. अस्पताल व स्कूल बनकर तैयार है जिसे चालू करने की दिशा में कोई पहल करने के बजाय प्रबंधन पिपराडीह से स्टेशन से प्लांट तक रेल लाइन बिछाने की तैयारी में है. इससे हजारों लोगों का रोजगार छीन जायेगा. उन्होंने कहा कि आज एशपौंड का काम बंद कराया है जरूरत पड़ी तो प्रबंधन का हुक्का पानी भी बंद कर देंगे. सांसद प्रतिनिधि मनोज साव ने कहा कि जब प्लांट फेज वन का निर्माण हुआ तब से आज तक मात्र 25 प्रतिशत स्थानीय लोगों को प्लांट में काम मिला है. करियावां का नाम आज तक विस्थापित सूची में नहीं है और गांव के लोग मुकदमा झेल रहे हैं. सुखदेव यादव ने कहा कि पानी इतना प्रदूषित हो गया है कि लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं. सभा को पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, जितेंद्र कुमार, मुखिया संजय साव, मुखिया प्रतिनिधि बाला लखेंद्र पासवान, विकास राणा, मोहन यादव, महेंद्र यादव, राजू साव सहित कई लोगों ने संबोधित किया़ इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महामंत्री यमुना यादव, मोर्चा के मीडिया परमानंद गिरि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version