झलपो में बढ़ी चोरी की वारदात, दहशत
वार्ड नंबर आठ झलपो में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ गयी है़ अपराधी लगातार इस क्षेत्र में घरों को निशाना बना रहे हैं. चोरी की इन घटनाओं से इलाके के लोगों में दहशत है़
झुमरीतिलैया़ वार्ड नंबर आठ झलपो में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ गयी है़ अपराधी लगातार इस क्षेत्र में घरों को निशाना बना रहे हैं. चोरी की इन घटनाओं से इलाके के लोगों में दहशत है़ चोरों ने पिछले दो दिनों में जहां एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं तीन घर में चोरी का प्रयास किया गया़ चोरों ने बुधवार रात झलपो निवासी अजय कुमार दास के घर में चोरी का प्रयास किया़ चोर यहां घर की सीढ़ी की खिड़की के सहारे छत पर चढ़े थे. हालांकि, समय रहते घर वालों ने आवाज सुनी तो शोर मचाया़ इसके बाद चोर भाग निकले़ इसी रात एक अन्य घर में चोरी का प्रयास किया गया़ घटना की जानकारी गुरुवार को मिलने पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची व जानकारी ली़ इधर, 23 दिसंबर की रात चोरों ने इसी इलाके में स्थित विनय कुमार दास के बंद घर को निशाना बनाया और हजारों का आभूषण, नकद व सामान चुरा कर ले गये. पीड़ित परिवार बाहर गया था जब वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सोने का कान का झूमका, चांदी का पायल, सात हजार नकदी व कपड़ा आदि गायब है़ चोरों ने इसी रात पास में राजेंद्र जायसवाल के यहां भी चोरी का प्रयास किया़ इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है़ चोरों ने इससे पहले रेलवे में कार्यरत एक कर्मी के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है