कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों को लेकर जेजे कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गयी. हड़ताल के पहले दिन कॉलेज गेट के समीप कर्मियों ने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. संघ के नेता अशोक यादव ने कहा कि एसीपी, एमएसीपी, लंबित वेतन निर्धारण व प्रोन्नति संबंधी समस्याओं का समाधान करते हुए सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. संघ के प्रदेश प्रवक्ता रितेश माधव ने कहा कि विभावि प्रशासन की ओर से वर्ष 2015 से कर्मचारियों को एसीपी एमएसीपी का भुगतान किया जा रहा था, लेकिन वित्त समिति की बैठक में उक्त भुगतान को स्थगित करने और भुगतान की गयी राशि को एडजस्ट करने का निर्णय लिया गया है, जो गलत है. विभाग के इस निर्णय से कर्मचारियों में आक्रोश है. विभाग जल्द इस निर्णय को वापस ले. साथ ही हमारी अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे. इस अवसर पर मानवेंद्र सिंह, क्रांति सिंह, राजेंद्र राम, कैलाश राणा, अखिलेश मिश्रा, संजीव सिंह, राहुल कुमार, दिलीप मिश्रा, जानकी साव, राधिका देवी, समृद्धि श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है