8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृहणियों को दी गयी आग से बचाव की जानकारी

केटीपीएस परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीआइएसएफ के अग्निशमन यूनिट द्वारा चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के छठे दिन सीआइएसएफ परिसर में गृहणियों को फस्ट एड फायर फाइटिंग तथा किचन सेफ्टी से जुड़े तरीके को बताया गया.

प्रतिनिधि,जयनगर

केटीपीएस परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीआइएसएफ के अग्निशमन यूनिट द्वारा चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के छठे दिन सीआइएसएफ परिसर में गृहणियों को फस्ट एड फायर फाइटिंग तथा किचन सेफ्टी से जुड़े तरीके को बताया गया. सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती के नेतृत्व में निरीक्षक सतीश कुमार ने गृहिणियों को आग से बचने की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि गृहिणी किचन में जाने से पूर्व आश्वस्त हो लें कि एलपीजी से निकलने वाले गैस की गंध तो नहीं आ रही है. इसके बाद सर्वप्रथम रेगुलेटर का वाल्ब ऑन करें तब एक हाथ से बर्नर का नोव घुमाएं एवं एक हाथ से लाइटर जलाएं. उन्होंने कहा कि चूल्हा या बर्नल पर गर्म किए जाने वाले बर्तनों को छोड़कर कहीं ना जाएं साथ ही खाना बनाने के बाद यह आश्वस्त हो लें कि रेगुलेटर से गैस बंद कर दिया गया है एवं पाइप तक की गैस जल चुकी है. उन्होंने कहा कि आग और धुआं देखकर घबराएं नहीं बल्कि उपलब्ध साधन से या फिर चिल्लाकर अन्य लोगों को भी आग लगने की जानकारी दें. उन्होंने यह भी बताया कि एलपीजी के रेगुलेटर अनावश्यक खोलकर ना रखें. किचन में गैस जलाने के लिए माचिस का प्रयोग ना करें. उन्होंने कहा कि जलते हुए बर्नर को छोड़कर कहीं ना जाये, जलती हुई चीज गिरकर बर्नर को बुझा सकती है और गैस लीकेज एक बड़ा खतरा हो सकता है. इसके पश्चात बच्चों के बीच क्विज , निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर इंस्पेक्टर एस के शाह, इंस्पेक्टर सतीष कुमार, उप निरीक्षक हेमंत अत्तरी, पीएन यादव, एसके सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel