मतगणना स्थल व डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मंगलवार को मतगणना हॉल, स्ट्रांग रूम व डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया़ साथ ही इवीएम वीवीपैट की कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया़
कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मंगलवार को मतगणना हॉल, स्ट्रांग रूम व डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया़ साथ ही इवीएम वीवीपैट की कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया़ उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि सावधानी और सजगता के साथ अच्छी तरह मशीनों की जांच कर लें. किसी प्रकार की शंका होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन लें. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पार्किंग स्थल मतदान सामग्री वितरण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी कक्ष आदि की व्यवस्था की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ इस अवसर पर डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीइओ अविनाश राम ,डीपीओ अनूप कुजूर आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है