धर्मशाला और बैंक्वेट हॉल संचालक करें नियमों का पालन : रणधीर

शहर की धर्मशालाओं और बैंक्वेट हॉल की सुरक्षा व पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में नगर प्रबंधक सह नगर पर्षद के नोडल पदाधिकारी रणधीर वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को टीम ने विभिन्न धर्मशालाओं और बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण किया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:12 PM

झुमरीतिलैया. शहर की धर्मशालाओं और बैंक्वेट हॉल की सुरक्षा व पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में नगर प्रबंधक सह नगर पर्षद के नोडल पदाधिकारी रणधीर वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को टीम ने विभिन्न धर्मशालाओं और बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण किया़ इस दौरान पंजाबी धर्मशाला, साहू धर्मशाला, प्रजापति भवन, रॉयल सेलिब्रेशन, अशोका होटल, माहुरी धर्मशाला, मोदी धर्मशाला, एमआर होटल, विवेक विला, पीजी होटल, शिव वाटिका समेत अन्य स्थानों की जांच की गयी. निरीक्षण टीम ने धर्मशालाओं और बैंक्वेट हॉल के संचालन में अनिवार्य सुविधाओं में बिजली, प्रकाश, जलापूर्ति, अग्निशमन सुरक्षा, प्रवेश और निकास की व्यवस्था, पार्किंग सुविधा, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय की व्यवस्था और भोजन बनाने की स्थिति में धुआं निकासी और प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था का मूल्यांकन किया़ टीम ने पाया कि कुछ स्थानों पर इन व्यवस्थाओं का अभाव था़ ऐसे में संबंधित संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे इन सुविधाओं का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें. संचालकों को झारखंड नगर पालिका अधिनियम-2011 और झारखंड शहरी क्षेत्र धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल निर्माण और अनुज्ञप्ति नियमावली-2013 के तहत अनिवार्य पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया़ कहा गया कि नगर पर्षद कार्यालय से आवेदन प्राप्त करने के बाद संस्थानों की जांच कर योग्य संस्थानों को प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा़ पंजीकरण न कराने या आवश्यक सुविधाओं का अनुपालन न करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी़ निरीक्षण टीम में नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी रणधीर वर्मा के अलावा निरीक्षक प्रभारी महादेव यादव, सफाई निरीक्षक राजू राम, पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, मुकेश राणा, उमेश कुमार व अन्य शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version