केटीपीएस के विस्तारीकण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

केटीपीएस विस्तारीकरण परियोजना का डीवीसी के सदस्य तकनीकी स्वप्रेदु कुमार पांडा ने निरीक्षण किया़ निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:54 PM

जयनगर. केटीपीएस विस्तारीकरण परियोजना का डीवीसी के सदस्य तकनीकी स्वप्रेदु कुमार पांडा ने निरीक्षण किया़ निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. श्री पांडा ने केटीपीएस के फेज टू विस्तारीकरण परियोजना के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण के तहत कोडरमा के गझंडी तक 30 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन बिछायी जायेगी. रेलवे फीडर लाइन के निर्माण के बाद रेलवे को बेहतर बिजली आपूर्ति संभव हो सकेगी़ श्री पांडा ने बताया कि विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जाने की संभावना है़ यह परियोजना 2030 तक देश की बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version