निष्पक्ष और स्वच्छ तरीके से चुनाव कराने का निर्देश
चंदवारा प्रखंड सभागार में बैठक हुई़
कोडरमा. लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में चंदवारा प्रखंड सभागार में बैठक हुई़ बैठक में प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए़ इस दौरान डीसी ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों तक जाने का रूट चार्ट की जानकारी ली़ साथ ही कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने को कहा़ इसके अलावा मतदान केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा़ साथ ही चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशिक्षण देने की बात कही़ डीसी ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें. 24 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम दर्ज होना है़ ऐसे में सभी बीएलओ छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करें