Loading election data...

निष्पक्ष और स्वच्छ तरीके से चुनाव कराने का निर्देश

चंदवारा प्रखंड सभागार में बैठक हुई़

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 8:35 PM

कोडरमा. लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में चंदवारा प्रखंड सभागार में बैठक हुई़ बैठक में प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए़ इस दौरान डीसी ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों तक जाने का रूट चार्ट की जानकारी ली़ साथ ही कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने को कहा़ इसके अलावा मतदान केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा़ साथ ही चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशिक्षण देने की बात कही़ डीसी ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें. 24 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम दर्ज होना है़ ऐसे में सभी बीएलओ छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करें

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

बैठक के बाद डीसी ने चंदवारा प्रखंड अंतर्गत चेकनाका, क्लस्टर, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़ उन्होंने चेकनाक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पदाधिकारियों को हर छोटे-बड़े वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया़ साथ ही क्लस्टर, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी ऋतुराज, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजुर, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, बीडीओ-सीओ व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version