मजदूरों के सौ की रोजगार गारंटी सुनिश्चित करने का निर्देश

प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15 वें वित्त आयोग मद, सर्वजन पेंशन और मंईयां सम्मान योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:42 PM

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15 वें वित्त आयोग मद, सर्वजन पेंशन और मंईयां सम्मान योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने मनरेगा में अधिक-से-अधिक मजदूरों की 100 दिन की रोजगार गारंटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं आवास योजनाओं में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए जल्द से जल्द जियो टैगिंग करते हुए आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, अर्हता रखने वाले सभी योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने की बात कही. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि शंकर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, प्रखंड नाजिर तानेश्वर राम, लिपिक संदीप वर्मा, आइजैक जॉन प्रसाद, पंचायत सचिव रंजीत कुमार राणा, सुरेश चंद्र पासवान, प्रकाश साव, शिवकुमार यादव, विजय शर्मा, बिंदु कुमारी, चंदन कुमार गुप्ता, पिंटू कुमार, सुरेश प्रसाद, अशोक सिंह, रजनी कुमारी साव, कुंदन कुमार, जनसेवक विमलेश पासवान, दिलीप कुमार यादव, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, ग्राम रोजगार सेवक विक्रम सिंह, विकास सिंह, अजय कुमार, रंजन सिन्हा, बीएफटी राजेश कुमार यादव, राजेश कुमार साव, श्याम सुंदर यादव, रामशरण पासवान, राजेश रविदास, जगरनाथ यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version