कोडरमा के मॉडल स्कूल में सुविधा बहाल करने का निर्देश, डीडीसी ने कई क्षेत्रों का लिया जायजा
आयुक्त लोकेश मिश्रा ने बुधवार को मरकच्चो व डोमचांच प्रखंड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो व उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपुर का निरीक्षण किया.
कोडरमा. उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा ने बुधवार को मरकच्चो व डोमचांच प्रखंड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो व उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने मॉडल स्कूल के रूप में चयनित दोनों स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया.
उन्होंने स्कूल का रंगरोगन, बाउंड्री निर्माण, लाइबेरी उपस्कर, पेयजल व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग, खेल मैदान, सांस्कृतिक हॉल व विद्युत की व्यवस्था कराने की बात कही. डीडीसी ने डाक बंगला मरकच्चो का निरीक्षण कर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.
इसके अलावा डोमचांच प्रखंड सभागार में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा को लेकर बैठक की. बीडीओ, बीपीओ व समन्वयक को निर्देश दिया कि प्रति गांव पांच-पांच योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मानव दिवस का सृजन लक्ष्य के अनुरूप किया जाना है. अगस्त तक शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है.