22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट व प्रोजेक्ट रेल शुरू करने का निर्देश

विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट व प्रोजेक्ट रेल शुरू करने का निर्देश

चतरा. राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन द्वारा गठित टीम सोमवार को चतरा पहुंची. टीम का नेतृत्व राज्य परियोजना के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर अनुपा तिर्की कर रही थीं. टीम में जेसीआरटी के प्रीति पूनम कुजूर व पिरामल फाउंडेशन के कमिधा सेठ शामिल थे. टीम ने जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों में संचालित शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया. इसके बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बडाइक के अलावा जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना के सभी एपीओ व एडीपीओ शामिल थे. टीम में शामिल अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जिले के सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा संचालित शैक्षणिक गतिविधियों को शत प्रतिशत लागू करने का निर्देश दिया. विद्यालयों के संचालन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों व कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. जिले के शत प्रतिशत विद्यालयों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट व प्रोजेक्ट रेल का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया. प्रोजेक्ट रेल के तहत शत प्रतिशत विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को विकली टेस्ट का आयोजन आवश्यक रूप से करने का निर्देश दिया गया, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके. विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति से लेकर विद्यालय में बाल संसद को एक्टिव करने, आइसीटीसी लैब को एक्टिव करने तथा लाइब्रेरी की सुविधा का लाभ सभी बच्चों तक पहुंचने का निर्देश दिया गया. विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के साथ-साथ शैक्षणिक वातावरण निर्माण करने पर जोर दिया गया. विद्यालय के अन्य गतिविधियों में खेल सामग्रियों का प्रयोग सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें