शौचालय से वंचित घरों की सूची दो दिन के अंदर देने का निर्देश

प्रखंड सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायतों में मॉडल बनाने के उद्देश्य से प्रखंड स्वच्छता समिति की बैठक बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:18 PM

सतगावां. प्रखंड सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायतों में मॉडल बनाने के उद्देश्य से प्रखंड स्वच्छता समिति की बैठक बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसबीएमजी फेज दो के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में प्रखंडवार समन्वयक सतगावां जयराम कुमार ने फेज दो के तहत किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों के मुखिया और जलसहिया पंचायत व गांव में जितने भी शौचालय से वंचित घर हैं, उनका सर्वे करके दो दिन के अंदर सूची दें. वहीं बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक को ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के लिए 15 वें वित्त, मनरेगा से शॉकपिट, नाडेप व भष्मक बनाने की बात कही. इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला समन्वयक जल जीवन मिशन एमआइएस चंद्रदीप ठाकुर, पंचायत सचिव प्रसादी यादव, मुखिया उत्तम सिंह, मंटू चौधरी, सदानंद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, श्रीकांत यादव, विनोद यादव, रोजगार सेवक विजय कुमार, सुनील भारती, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version