इंटर स्कूल कबड्डी : ग्रिजली व कैलाश राय बने विजेता

कोडरमा स्कूल्स सहोदया कॉम्पलेक्स तत्वावधान में मंगलवार को आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड मैदान में सीबीएसई स्कूलों के बीच इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:28 PM

17कोडपी11उद्घाटन करते विधायक़ 17कोडपी12 कार्यक्रम में शामिल प्राचार्य व निदेशक़ प्रतिनिधि जयनगर. कोडरमा स्कूल्स सहोदया कॉम्पलेक्स तत्वावधान में मंगलवार को आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड मैदान में सीबीएसई स्कूलों के बीच इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने किया़ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, जिला सहोदया कॉम्पलेक्स के चेयरमैन सह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, सेक्रेड के निदेशक प्रमोद सिंह, नेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक मुश्ताक खान आदि मौजूद थे़ मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेलकूद भी जरूरी है़ आज क्रिकेट के चकाचौंध में युवा वर्ग उलझे हैं जबकि कबड्डी जैसे खेल फिर से जीवंत हो रहे है़ं उन्होंने युवाओं से अपील की कि मोबाइल में समय नहीं बर्बाद करते हुए शिक्षा और अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा निखारे और अपनी करियर बनाये़ कार्यक्रम को अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने भी संबोधित किया़ प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग में आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड व कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया फाइनल में पहुंचा़ इसमें कैलाश राय की टीम विजेता व आदर्श प्लस टू की टीम उप विजेता रहे़ वहीं बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल तिलैया व ग्रिजली विद्यालय ने फाइनल में प्रवेश किया़ इसमें ग्रिजली विद्यालय विजेता और सेक्रेड हार्ट स्कूल उप विजेता रहा. मौके पर पुनीत यादव, मुखिया गणपत यादव, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी विनोद यादव, शिक्षक सकलदेव राम, मुन्ना यादव, बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओ. पी. रॉय, रवींद्र कुमार रवि, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन प्रसाद यादव, अर्जुन चन्द्र यादव, महेन्द्र कुमार राणा, गोपाल कुमार यादव, महेन्द्र कुमार पांडेय, सीताराम यादव, रामचंद्र यादव, नरेश सिंह, फुलंगी चन्द्र यादव, सनोज कुमार, मुकेश राणा , शमशेर आलम, बिट्टू कुमार, शाहिद हुसैन, नीलम प्रभा, रिंकी देवी, सुनिता कुमारी, जन्नत परवीन व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version