अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार
कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों के साथ-साथ चोरी का जेवर खरीदने के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है़
कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों के साथ-साथ चोरी का जेवर खरीदने के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है़ आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, छह कारतूस, एक बाइक (जेएच-12क्यू-6456), 45.5 ग्राम पिघला हुआ सोना, 898़ 5 ग्राम पिघली हुई चांदी बरामद किया़ पकड़े गये आरोपियों में ककरचोली जयनगर निवासी दौलत साव उर्फ शंकर साव उर्फ तेलिया (पिता अंगद साव), लोकाई कोडरमा निवासी अनुज साव (पिता स्व़ महेश साव), चोरी का जेवर खरीदने वाला गोल्डेन ज्वेलर्स का मालिक कोडरमा निवासी धर्मेंद्र वर्मा (पिता कपिल देव प्रसाद वर्मा) के नाम शामिल है. उक्त जानकारी रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अनुदीप सिंह ने दी़ एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक चोर गिरोह द्वारा जिले के जयनगर, चंदवारा व डोमचांच थाना क्षेत्रों में कई चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था़ इस संबंध में तीनों थाना में मामला भी दर्ज किया गया था़ मामले की जांच के क्रम में पाया गया कि यह एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह है, जो झारखंड सहित अन्य राज्यों के कई जगहों पर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है़ इसके बाद मामले का उद्भेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया गया. टीम द्वारा तकनीकी सेल के सहयोग से उक्त दोनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के जेवर को झुमरीतिलैया के गोल्डेन ज्वेलर्स के मालिक धर्मेंद्र वर्मा को बेचते हैं. इसके बाद उक्त जेवर दुकान के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया़ एसपी ने बताया कि पकड़े गये दौलत साव और अनुज साव के मुताबिक इनके गिरोह में 8-10 लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग जगहों पर जाकर पहले चिन्हित दुकानों की रेकी करते हैं. उसके बाद चोरी की घटना का अंजाम दिया जाता था़ उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है़ इन आरोपियों के विरुद्ध जयनगर व कोडरमा में दो मामले, धनबाद जिले में 4, रांची के डोरंडा में एक मामला दर्ज है़ एसपी ने यह भी बताया कि गिरोह का एक और सदस्य सिवान बिहार के अजय चौहान उर्फ योगेंद्र महतो उर्फ मास्टर विक्रम है जो अभी फरार है़ जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ इस अवसर पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई विकास कुमार, नरहरि सिंह मुंडा आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है