Loading election data...

मरीजों के परिजन से अवैध वसूली के मामले में जांच शुरू, कोडरमा एसडीओ ने सदर अस्पताल के कर्मियों से की पूछताछ

मरीजों के परिजन से अवैध वसूली के मामले में जांच शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2021 1:41 PM
an image

कोडरमा : सदर अस्पताल में डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से नवजात शिशु को दिखाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत को लेकर जांच शुरू हो गई है. डीडीसी के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीओ मनीष कुमार व गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय जांच करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल के प्रसव कक्ष व ओटी के स्वास्थ्य कर्मियों आदि से पूछताछ की.

बाद में सदर अस्पताल के सभागार में अस्पताल कर्मियों को व्यवस्था में सुधार लाने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में डिलीवरी कराने आयी महिला के परिजनों से ओटी व प्रसव कक्ष के कर्मियों पर नवजात बच्चे को दिखाने के एवज में अवैध रूप से पैसे मांगने से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद डीसी रमेश घोलप ने डीडीसी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. उक्त निर्देश के आलोक में शुक्रवार को एसडीओ सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version