स्वस्थ जीवन के लिए निरोग रहना जरूरी है : डीजीएम
डीवीसी केटीपीएस के सीएसआर द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेड़ोबर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी.
जयनगर. डीवीसी केटीपीएस के सीएसआर द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेड़ोबर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. साथ ही उन्हें आवश्यक दवा दी गयी़ मौके पर सीएसआर के वरीय प्रबंधक सह एचआर हेड असीम अमिताभ परीडा ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन हर हाल में विस्थापितों के साथ है़ वहीं स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एएम मिश्रा ने बच्चों व ग्रामीणों को ठंड के दिन में बचाव के लिए क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीन के लिए निरोग रहना जरूरी है़ उन्होंने लोगों को ठंड के मौसम में हल्का गर्म पानी पीने, स्वेटर, दस्ताना, टोपी, मौजा, जूता पहने, बांसी खाना नहीं खाने, खाने से पहले और खाने के बाद हाथ मुंह धोने व दांतों की नियमित सफाई करने की बात कही. डाॅ मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए सजग रहने की जरूरत है़ अपनी घर के आसपास के सफाई का ध्यान रखे़ जरूरत पड़े तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जायें और चिकित्सकों से सलाह लें. वहीं डाॅ रवि कुमार ने कहा कि ठंड से सर्वाधिक खतरा बच्चों व बुजुर्गों को है़ इससे बचाव के लिए गर्म वस्त्र का प्रयोग करें. शिविर में विद्यालय के सचिव दामोदर यादव, पारा शिक्षक पिंटू यादव, पूर्व उप मुखिया शिवकुमार यादव, स्वास्थ्य कर्मी करम सिंह, ए के इरफान, अशोक कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे़ सहायक प्रबंधक कुलदीप राम ने बताया कि अगला शिविर शुक्रवार को गांधी नगर में लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है