18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षित होना जरूरी: डीसी

शिविर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

कोडरमा बाजार. लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर पीठासीन पदाधिकारियों और चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया़ शिविर का औचक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने किया़ इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन पदाधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित समस्त कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशिक्षण की भूमिका काफी अहम होती है. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा बतायी जा रही हर बिंदु पर बारीकी से अध्ययन करें, कोई संदेह होने पर प्रशिक्षक से अपनी शंकाओं को दूर करें. शिविर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा इवीएम, वीवीपैट के कनेक्शन, संचालन के अलावा मतदान से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी. मौके पर जिला भूर्जन पदाधिकारी गिरिजा शंकर, सन्नी दयाल शर्मा आदि मौजूद थे़

पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया गया डाक मतपत्र का प्रशिक्षण

कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में जिले के पदाधिकारियों ,कर्मियों और पत्रकारों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षण शिविर में शामिल लोगों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा अलग अलग कक्ष में डाक मतपत्र से मतदान करने की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार है, चुनाव कार्यों में लगे पदाधिकारियों, कर्मियों और पत्रकारों को अपने अधिकार से वंचित न होना पड़े, इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गयी है़ उन्होंने कहा कि मतपत्र मतदान करने में यह प्रशिक्षण काफी उपयोगी सिद्ध होगा़ मौके पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी गिरिजा शंकर , डीपीआरओ रवि कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी, मास्टर ट्रेनर अश्विनी तिवारी, रामचंद्र ठाकुर, सुदीप सहाय, विवेक रंजन, नरेश प्रसाद यादव , रविकांत कुमार रवि, उदय कुमार सिंह, मनोज चौरसिया, दिलीप वर्णवाल, माधव कुमार, सत्यजीत हिमवान, प्रेम नारायण मेहता आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें