लूट व झूठ की सरकार को बदलना जरूरी है : माले
दक्षिणी टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया़
जयनगर. इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने माले नेता मुन्ना यादव व एक्टू जिला सचिव विजय पासवान के नेतृत्व में कंद्रपडीह पंचायत के दक्षिणी टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया़ अभियान के दौरान इंडिया गठबंधन के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद सिंह को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. नेताओं ने कहा कि 10 सालों तक इस देश में लूट और झूठ की सरकार रही, अब बदलाव का वक्त आ गया है और इसे बदल डालना है़ इसके लिए जरूरी है कि विनोद सिंह के पक्ष में मतदान करें. कहा कि विनोद सिंह कल भी जन सवालों को सड़क से सदन तक उठाते थे, आगे भी उठाते रहेंगे़ गरीब किसान मजदूर की आवाज को बुलंद करने वाला को अपना सांसद चुने़ं अभियान में माले प्रखंड सचिव अशोक यादव, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव, जागेश्वर साव, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, महेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष तसवर खान, देवानंद सिंह, अशोक यादव, तिलक यादव महादेव साव सहित कई लोग शामिल थे़
मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
कोडरमा. पतंजलि परिवार योग समिति हरिद्वार के तत्वावधान में जिले के विभिन्न स्थलों पर सुषमा सुमन व प्रदीप सुमन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है़ शनिवार को गांधी स्कूल रोड व पूर्णिमा विद्या मंदिर में सुषमा सुमन की अध्यक्षता में अभियान चलाया गया़ मौके पर उन्होंने कहा कि 500 गांवों में यह अभियान चलाया जायेगा़, जिसमें सभी योग शिक्षक भाग लेंगे़, ताकि मतदान का प्रतिशत कम ना हो और लोकतंत्र मजबूत हो़ उन्होंने कहा कि सबसे पहले मतदान केंद्र पर जायें और मतदान करे़ं प्रदीप कुमार सुमन ने कहा कि आदिवासी, वनवासी, शहरवासियों को विशेष रूप से जागृत करना है़ लोगों का मतदान पांच साल के लिए एक मजबूत सरकार बनाती है़ मौके पर योग शिक्षक उपेंद्र दूबे, राजेंद्र सिंह, अनिल सिंह, संगीता देवी, रीना देवी, गोपाल शर्मा, पूनम वर्णवाल, ज्योति देवी, राजेंद्र वर्णवाल, सुरेश सिंह, सीमा देवी, सुधा रानी, विनय राणा, प्रदीप साव, सुभाष गुप्ता, विजय वर्णवाल, कैलाश लाल वर्णवाल, दयानंद गुप्ता, सुनील राणा, मुकेश कुमार, अजीत वर्णवाल, शंभु वर्णवाल, पुष्पा देवी, नमिता वर्णवाल, सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, कैलाश राणा, सरिता वर्णवाल, कविता देवी, रामदेव राणा, सुदामा देवी, विंदेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, नूतन कुमारी, रितिका सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है