रक्तदान से दूसरों का जीवन बचाना संभव है : पोद्दार
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस पर शनिवार को जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में प्रेरणा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम
कोडरमा. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस पर शनिवार को जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में प्रेरणा शाखा द्वारा रक्तदान शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी और लायंस क्लब का विशेष सहयोग रहा़ मौके पर लायंस क्लब द्वारा दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अजीत वर्णवाल, लायंस क्लब के पदाधिकारी डॉ हरिदर्शन सिंह, जेजे कॉलेज के प्राचार्य मिथलेश उपाध्याय, बर्सर डॉ अनिल कुमार, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव शीतल पोद्दार और परियोजना निदेशक कृतिका मोदी व मिनी हिसारिया ने संयुक्त रूप से किया़ कुलपति ने कहा कि रक्तदान से दूसरों का जीवन बचाना संभव है़ उन्होंने सभी से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की. सुझाव दिया कि कॉलेज प्रशासन सभी छात्रों के ब्लड ग्रुप डाटा तैयार करें, जिससे आपातकालीन स्थिति में मदद मिल सके़ सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है़ कोडरमा में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और ऐसे में यह डाटा जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा़ इस दौरान पांच महिलाओं सहित 24 पुरुषों ने रक्तदान किया. वहीं लायंस क्लब द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में डॉ हरिदर्शन सिंह ने 42 छात्रों का नि:शुल्क दंत परीक्षण किया़ इस अवसर पर प्रेरणा शाखा की नेहा हिसारिया, रश्मि गुटगुटिया, नेहा जैन, रेड क्रॉस सोसायटी के दिनेश कुशवाहा, चरणजीत सिंह, प्रो राजेश सिंह, डॉ संजय कुमार, प्रो इंचार्ज रवींद्र कुमार सिन्हा, रितेश माधव, क्रांति सिंह, समृद्धि श्रीवास्तव, आत्मा कुमार, विपुल कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, प्रो अभिषेक गुप्ता, डॉ नेहा गुप्ता, डॉ अभय दास, डॉ शैलेंद्र कुमार, प्रो संतोष कुमार, संजय चौधरी, रामजी कुमार, जानकी साव, डॉ मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम के अंत में पौधरोपण किया गया़
शोध और शिक्षा को गुणवत्ता आधारित बनाने की आवश्यकता
रक्तदान शिविर के बाद पत्रकारों से बातचीत में कुलपति डॉ पवन पोद्दार ने कॉलेजों में शिक्षकों की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी पूर्ति के लिए डिजिटल माध्यमों का सहारा लिया जा सकता है़ उन्होंने सुझाव दिया कि डिजिटल बोर्ड लगाकर जहां शिक्षक उपलब्ध हैं, वहां से दूरस्थ कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जायें, इसका निर्देश दिया गया है़ उन्होंने कहा कि शोध और शिक्षा को गुणवत्ता आधारित बनाने की आवश्यकता है़ नाम मात्र की पढ़ाई का कोई अर्थ नहीं है़ नयी शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों का समग्र विकास करना है. उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को विश्व गुरु मलखम का प्रदर्शन करेंगे़ यह नयी शिक्षा नीति के तहत छात्रों के समग्र विकास को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है़ कुलपति ने जेजे कॉलेज की संबद्धता के मुद्दे पर कहा कि कॉलेज का जुड़ाव गिरिडीह विश्वविद्यालय से हो रहा है, इसकी जानकारी है़ अगर इससे कोई परेशानी है तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विनोबा भावे विश्वविद्यालय से सुविधा होने का तर्क सरकार के समक्ष रखना चाहिए़ कुलपति ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवश्यकता आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है