कांग्रेस ने चलाया जय बापू ,जय भीम, जय संविधान अभियान
जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रखंड के पिपचो पंचायत के घाघडीह में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का आयोजन किया़
जयनगर. जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रखंड के पिपचो पंचायत के घाघडीह में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का आयोजन किया़ जिला सचिव दशरथ पासवान की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, प्रदेश प्रतिनिधि अनवारुल हक, राम लखन पासवान, चांद आलम मौजूद थे़ मौके पर जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान जिस तरह सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया, वह किसी हाल में क्षमा योग्य नहीं है़ केंद्रीय गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए़ बाबा साहब ने देश के आम लोगों के लिए जो किया है, उसको कभी भूलाया नहीं जा सकता है़ उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का आदर करना हम सभी भारतीयों का परम कर्तव्य है, पर केंद्र की भाजपा सरकार दलित विरोधी मानसिकता को अपनाते हुए संविधान को ही बदलने का प्रयास कर रही है़ अनवारूल हक ने कहा कि डॉ आंबेडकर की वजह से ही आम लोगों को अधिकार मिला है. केंद्र की नीतियां सही नहीं है़ इसके खिलाफ में सबको एकजुट होना होगा़ इस अवसर पर मोहम्मद सिराज अंसारी, प्रकाश पासवान, राजू दास, दिलीप पासवान, आशीष पासवान, मंटू पासवान, सुजीत पासवान, प्रकाश पासवान, फूलचंद पासवान, महेश पासवान, संजय पासवान, दीपक राम, शशि यादव, ब्रह्मदेव यादव, तुलसी पासवान, ननकू यादव, प्रमिला देवी, विमला देवी, चिंता देवी, आरती देवी, सोनी देवी, कल्याणी देवी, पुष्पा देवी, नविता देवी, रिंकू देवी व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है