मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर लगा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़
कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि जेल में आने वाला हर बंदी अपराधी नहीं होता़ जेल में आने पर कोई भी बंदी अपने आप को हीन नहीं समझे, बल्कि अपने किये गये कार्यों का मंथन करें और यहां से निकलकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का प्रयास करें. उन्होंने सभी बंदियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की़ एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर, राजेंद्र मंडल, अरुण कुमार ओझा, अश्विनी शरण व ललन चौधरी ने कहा कि प्ली बारगेनिंग के तहत कोई भी बंदी अपने सजा को कम करने की अपील कर सकता है़ इस अवसर पर सहायक जेलर अभिषेक कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, जेल कर्मी राजीव कुमार, पारा लीगल वालंटियर रवींद्र कुमार यादव सहित कई बंदी मौजूद थे़ इस जेल अदालत के अवसर पर कोई उपयुक्त आवेदन नहीं प्राप्त होने के कारण किसी भी मामले का निष्पादन नहीं किया जा सका़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है