जैन समाज ने मनाया महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:19 PM

झुमरीतिलैया. श्री दिगंबर जैन समाज की ओर से रविवार को भगवान महावीर जन्म कल्याणक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें शामिल लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया और भगवान महावीर के जयकारे लगाये. दोपहर में रथ यात्रा निकाली गयी, जिसने पूरे शहर का भ्रमण किया़ इसमें जैन समाज की महिलाएं पीला वस्त्र और पुरुष श्वेत वस्त्र में साथ शामिल हुए. जैन स्कूल के बच्चे स्कूल बैंड के साथ रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे़ सुबोध जैन गंगवाल, संजय लट्टू छाबड़ा, अनु अजमेरा अपनी पार्टी के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक गीत प्रस्तुत कर रहे थे. नगाड़ा टीम ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया़ रथ यात्रा में विराजमान भगवान की रास्ते में जगह-जगह लोगों ने आरती उतारी. शोभायात्रा डॉक्टर गली जैन बड़ा मंदिर से स्टेशन रोड, ओवर ब्रिज, पानी टंकी रोड होती हुई नया मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. झंडा चौक पर मूलचंद छाबड़ा सेवा फाउंडेशन द्वारा आमलोगों के लिए शरबत व पेयजल की व्यवस्था की गथी, जिसका शुभारंभ निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन एवं जैन समाज के सह मंत्री राज छाबड़ा एवं सुशील छाबड़ा ने संयुक्त रूप से किया़ प्रातः 1008 भगवान महावीर स्वामी का भव्य महा मस्तकाभिषेक समाज के युवकों ने किया़ भगवान की प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य प्रदीप-मीरा छाबड़ा, निर्मल झांझरी, विमल सेठी, कमल-पार्थ सेठी को प्राप्त हुआ़ रथ पर बैठने का सौभाग्य संजय-ममता सेठी के परिवार को प्राप्त हुआ़ रथ का सारथी संदीप, संजय, आशीष सेठी परिवार बने़ रथ पर खजांची बन कर रतन की वर्षा करने का सौभाग्य सिद्धार्थ जियान झांझरी परिवार को प्राप्त हुआ़ घोड़ा रथ बग्गी पर बैठने का सौभाग्य समाज के कोषाध्यक्ष सुरेंद-सरिता काला को प्राप्त हुआ़ सभी कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के सुशील छाबड़ा, सुरेश झांझरी, ललित सेठी, सह मंत्री राज छाबड़ा, सुनील सेठी, निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन कार्यक्रम में शामिल हुए़ जैन युवक समिति, जैन महिला समाज के पदाधिकारी सदस्य, अभिषेक गंगवाल शैलेश छाबड़ा विकास सेठी, विवेक सेठी, ऋषभ सेठी, सिद्धार्थ सेठी, प्रशम सेठी, अमित जैन आदि ने कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया़ रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाआरती का कार्यक्रम हुआ़ भगवान महावीर स्वामी का पालना झुलाया गया़ यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन व राजकुमार जैन अजमेरा ने दी है़

Next Article

Exit mobile version