19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन तीर्थयात्री श्री सम्मेद शिखर जी की करेंगे पद वंदना

सात दिसंबर को झुमरीतिलैया से जैन तीर्थयात्री 108 श्री फल लेकर श्री सम्मेद शिखर जी की पद वंदना करेंगे़ शाम में विश्राम करके रात्रि दो बजे पर्वत की वंदना के लिए सभी निकलेंगे़

झुमरीतिलैया. सात दिसंबर को झुमरीतिलैया से जैन तीर्थयात्री 108 श्री फल लेकर श्री सम्मेद शिखर जी की पद वंदना करेंगे़ शाम में विश्राम करके रात्रि दो बजे पर्वत की वंदना के लिए सभी निकलेंगे़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकेश पाटोदी, सुमित सेठी, रौनक कासलीवाल, राजीव छाबड़ा, मनीष गंगवाल, अमित सेठी, अमित गंगवाल, प्रशम सेठी, आनंद पांड्या, ईशान कासलीवाल, ऋषभ काला, अक्षय गंगवाल, कुणाल ठोलिया संजय ठोलिया अक्षय सेठी, अंकित ठोलिया आयुष जैन, पंडित अभिषेक जैन, आशिका कासलीवाल, नेहा गंगवाल, करिश्मा छाबड़ा, प्रिया छाबड़ा, प्रिया पांड्या, सोना गंगवाल आदि शामिल है़ इस कार्य के पुण्यार्जक अनिल, रौनक कासलीवाल परिवार है, जिनके सहयोग से यह यात्रा भक्तजनों के लिए नि:शुल्क होगी़ इस नेक कार्य के लिए समाज के पदाधिकारियों ने कासलीवाल परिवार के सदस्यों को माला का दुपट्टा पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया़ सभी की सकुशल यात्रा के लिए समाज के श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा भक्तामर एवं नमोकार चालीसा का पाठ किया़ समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी, सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, पूर्व अध्यक्ष ललित सेठी, पार्षद पिंकी जैन ने इस कार्य के लिए वंदना ग्रुप की सराहना की़ पिंकी जैन ने कहा कि युवा ही धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने में सक्षम होते हैं पूजा पाठ के बाद भक्त जनों के बीच अल्पाहार व्यवस्था अजय, प्रशम सेठी द्वारा कराया गया़ मौके पर मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार अजमेरा आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें