जयनगर. जयनगर व इसके आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर झांकी निकाली गयी़ झांकी के साथ निकाले गये जुलूस में लोगों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. जयनगर दुर्गा मंडप से निकल कर जुलूस मस्जिद मुहल्ला व देवी मंदिर जुंदाल मुहल्ला होता हुआ जयनगर थाना पहुंचे़ यहां जुलूस का समापन हुआ. इस दौरान जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे गूंजते रहे. प्रखंड के जयनगर, गोदखकर, डुमरी, सांथ, पेठियाबागी, गोपालडीह, नवादा, लतवेधवा, ककरचोली, महुआटांड़, तरवन, गम्हरबाद, पहाड़पुर सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु जयनगर दुर्गा मंडप में पूजा-अर्चना कर जुलूस में शामिल हुए़ लोगों ने लाठी के खेल दिखाये. जुलूस में उप प्रमुख राजनारायण सिंह, सुरेंद्र भाई मोदी, शशिकांत प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य पवन सिंह, पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी, सतीश पांडेय, अशोक गुप्ता, मनोहर मोदी, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र मोदी, मुखिया कौशर खान, अरमान खान, चंदन वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे़
विधायक ने दी बधाई
रामनवमी के शांति पूर्व समापन पर विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी यादव, प्रमुख अंजु देवी, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, मुखिया संजय साव, युवा नेता उमेश यादव, अरूण यादव, समाजसेवी अरमान खान, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, जिला मंत्री सुधीर सिंह आदि ने क्षेत्र के लेागों को बधाई दी है़