Jharkhand Crime: कोडरमा बाजार (विकास)-कोडरमा पुलिस ने लठवहिया घाटी के समीप से शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया है, जबकि यहां से कुछ दूर आगे स्थित नाले के समीप से गंभीर अवस्था में घायल अन्य युवक को भी बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय हेमराज कुमार (पिता ललित कुमार) और घायल की पहचान 30 वर्षीय आकाश कुमार साव (पिता अर्जुन साव) के रूप में की गयी है. दोनों चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के धनगढ़ा निवासी बताए जा रहे हैं. अपहरण के बाद युवक की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फिरौती मिलने के बाद भी क्यों मार डाला?
अपराधियों ने फिरौती के रूप में 40 हजार रुपये मंगा लेने के बाद भी युवक को मार डाला, जबकि दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. शनिवार को हाइवे पुलिस को जानकारी मिली कि लठवहिया घाटी के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद थाना प्रभारी सुजित कुमार दलबल के साथ पहुंचे और युवक का शव और नाले के समीप से घायल युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां अंत्यपरीक्षण के लिए शव को भेज दिया गया और घायल युवक का इलाज किया गया. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव भी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
कैसे झांसा देकर की गयी हत्या?
परिजनों ने बताया कि आकाश किराये पर स्विफ्ट डिजायर चलाता था. 29 अगस्त की शाम को एक व्यक्ति के द्वारा कार की बुकिंग रांची से चतरा आने के लिए की गयी थी. बुकिंग के बाद दोनों युवक कार लेकर रांची रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे. 30 अगस्त को आकाश के मोबाइल से परिजनों को फोन कर फिरौती के रूप में एक-एक लाख रुपये की मांग की गयी. इसके बाद आकाश के मोबाइल पर 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए. रुपये लेने के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया.
अपराधियों ने कैसे किया अपहरण?
घायल युवक ने बताया कि रास्ते में एक युवक और दो युवतियों ने हाथ देकर लिफ्ट मांगी. इसके बाद उन्हें बैठा लिया गया. कुछ दूर आगे जाने पर एक अन्य लड़का और लड़की ने लिफ्ट मांगी. इस पर पहले से सवार युवती और युवक ने अपना परिचित बताते हुए कार में बैठा लिया. कुछ देर के बाद सभी ने पिस्तौल और चाकू की नोंक पर दोनों का अपहरण कर लिया. दोनों की आंखों में पट्टी बांधकर 30 अगस्त को दिनभर इधर-उधर घुमाते रहे. रात को अपहर्ता कोडरमा घाटी लेकर पहुंचे और हेमराज और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. हेमराज की गला काटकर हत्या कर दी गयी और उसे मृत समझ कर नाले में फेंककर कार लेकर अपराधी फरार हो गए.
वारदात पर क्या बोले एसपी?
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि घटना को लेकर शुक्रवार रात को टंडवा थाने में कांड संख्या 259/24 परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही चतरा पुलिस कोडरमा पहुंची और युवक का शव और घायल युवक को लेकर चली गयी. उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कोडरमा और चतरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जांच की जा रही है. घटना में संलिप्त लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: Jharkhand Crime: पत्नी की कुदाल से हत्या करने का आरोपी पति अरेस्ट, पुलिस ने ऐसे दबोचा