कोडरमा में 20 हजार के इनामी अपराधी गिरफ्तार, छोटू सोनी हत्याकांड में थी प्रिंस खान की तलाश
आरोपी के विरुद्व पूर्व में कोडरमा थाना में हत्या का केस दर्ज है. बताया जाता है कि पांच जून 2019 की रात कोडरमा के पुरनानगर निवासी जमीन कारोबारी छोटू सोनी की जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उस समय मृतक के भाई सुनील सोनी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. घटना के दो दिन के अंदर कांड के मुख्य आरोपी पांडेयडीह मुस्लिम टोला निवासी जमाल अंसारी (पिता महबूब मियां) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में आरोपी ने अपने बयान में प्रिंस खान का नाम लिया था. उस समय पुलिस को उसकी तलाश थी. नहीं पकड़े जाने पर उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
Jharkhand News, Koderma News in Hindi कोडरमा : पुलिस ने 20 हजार के इनामी एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों के आरोपी प्रिंस खान को पुलिस ने गुप्त सूचना पर धर दबोचा. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक डाॅ एहतेशाम वकारीब को प्रिंस खान के थाना क्षेत्र में ही सक्रिय होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर विशेष टीम व तकनीकी शाखा की मदद से शाहिद उर्फ प्रिंस खान (पिता नाजिर खान निवासी असनाबाद) को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के विरुद्व पूर्व में कोडरमा थाना में हत्या का केस दर्ज है. बताया जाता है कि पांच जून 2019 की रात कोडरमा के पुरनानगर निवासी जमीन कारोबारी छोटू सोनी की जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उस समय मृतक के भाई सुनील सोनी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. घटना के दो दिन के अंदर कांड के मुख्य आरोपी पांडेयडीह मुस्लिम टोला निवासी जमाल अंसारी (पिता महबूब मियां) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में आरोपी ने अपने बयान में प्रिंस खान का नाम लिया था. उस समय पुलिस को उसकी तलाश थी. नहीं पकड़े जाने पर उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
घटना के बाद गिरफ्तार मुख्य आरोपी जमाल अंसारी ने हत्या को लेकर पांच लाख की सुपारी देने की बात स्वीकार की थी. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया था कि मृतक छोटू सोनी के चाचा ने जमीन बिक्री के लिए उसके साथ एग्रीमेंट किया था, जबकि उक्त जमीन को छोटू सोनी अपना बताते हुए स्वयं बेचना चाह रहा था, जिसके कारण अक्सर दोनों के बीच बकझक होता रहता था. एक अन्य जमीन को लेकर बीते चार जून को दूधीमाटी में मीटिंग हुई थी, जिसमें छोटू सोनी को कहा गया था कि वह जमाल अंसारी को पांच लाख रुपये नकद दे.
इस पर छोटू ने दो लाख रुपये ईद की शाम को देने की बात कही थी. पैसे के लेनदेन को लेकर प्रायः दोनों में बकझक होता रहता था. दोनों को एक-दूसरे से भय था. इस कारण जमाल अंसारी ने छोटू सोनी की हत्या की योजना बनायी. इसी के तहत अपनी पहचान के विद्यापुरी तिलैया निवासी शेखर विश्वकर्मा, रौशन पांडेय व असनाबाद के शाहिद उर्फ प्रिंस खान से मिल कर छोटू सोनी की हत्या की सुपारी दी. इसके लिए पांच लाख रुपये की सुपारी तय की गयी, जिसमें अग्रिम के रूप में 20 हजार रुपये दिये थे.
Posted By : Sameer Oraon