कोडरमा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक माह के अंदर दूसरी बार मोटरसाइकिल चोर का किया पर्दाफाश, 8 लोग गिरफ्तार
कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकल चोर गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह दूसरा मौका है जब पुलिस ने एक माह के अंदर मोटरसाइकल चोर गिरोह को धर दबोचा है.
Jharkhand News, Koderma News झुमरीतिलैया (कोडरमा) : पुलिस ने एक बार फिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. पुलिस के हत्थे गिरोह का मुख्य सरगना भी चढ़ा है.
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना संतोष कुमार उर्फ डिम्बा (पिता स्व. प्रकाश रविदास), बिट्टू कुमार ( पिता राजु रविदास) दोनों निवासी बजरंग चौक, अजय कु. दास ( पिता सोदन रविदास ) निवासी चंदवारा, पंकज कुमार ( पिता स्व. भोला साव निवासी महथाडीह ), विजय कुमार ( पिता रामेश्वर महतो ) निवासी चिलुडीह थाना चंदवारा, गोविंद प्रसाद ( पिता राजेन्द्र महतो ), टिपन कुमार ( पिता नांदो साव ) दोनों बरसोत थाना बरही निवासी, अनिल कु. राम ( पिता गणेश राम) तिलैया डैम निवासी ताला फैक्ट्री इस घटना के पीछे शामिल हैं.
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. तिलैया थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत में एसपी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के उपरांत तकनीकी साक्ष्य व गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की.
इस दौरान 13 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के कुछ सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करते थे तो कुछ उसे बेचने का काम करते थे. इसके अलावा कुछ सदस्य का काम मोटरसाइकिल की पहचान को बदलना भी था. एसपी के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी शीघ्र होगी. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत अन्य लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि पुलिस ने एक माह के अंदर बाइक चोर गिरोह के दूसरे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इससे पहले कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया था.
तिलैया थाना में दर्ज दस मामलों का हुआ खुलासा
एसपी ने बताया कि गिरोह की गिरफ्तारी से तिलैया थाने में दर्ज कांड सं 34/21, 121/21, 131/21, 141/21, 142/21, 149/21, 156/21, 157/21, 158/21, 159/21 का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में तिलैया डैम निवासी अनिल कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी द्वारिका राम, एसआई सोनी प्रताप, लव कुमार, आनंद कुमार शाह, आनंद मोहन, ऋषिकांत कुमार सिन्हा के अलावा पैंथर जवान उदय कुमार, उमेश कुमार, मुकेश कुमार, शिवम आदि शामिल थे.
Posted by : Sameer Oraon