Loading election data...

बालू तस्करों पर शिकंजा : कोडरमा में सख्त हुआ प्रशासन, बालू लदे 19 ट्रैक्टर जब्त

इस संबंध में खनन विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा. प्रशासन की यह कार्रवाई गत दिन बालू के अवैध कारोबार को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार के बाद हुई है. एक साथ हुई छापामारी से इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2021 1:55 PM

नदी घाटों से सीधे बालू उठाव पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बाद भी बालू का अवैध कारोबार होने की सूचना पर गुरुवार को कार्रवाई की गयी. बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के ख्याल से जिले भर में एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बालू लदे 19 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. सभी जब्त ट्रैक्टर को विभिन्न थाना में सुरक्षित रखा गया है.

इस संबंध में खनन विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा. प्रशासन की यह कार्रवाई गत दिन बालू के अवैध कारोबार को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार के बाद हुई है. एक साथ हुई छापामारी से इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति है.

जानकारी के अनुसार, माॅनसून को देखते हुए एनजीटी के आदेश पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी घाटों से सीधे बालू उठाव पर रोक है. रोक के बाद भी विभिन्न जगहों से बालू का उठाव किया जा रहा था. बालू उठाव पर रोक का हवाला देते हुए माफियाओं ने बालू का दाम दोगुना तक कर दिया था. जो बालू लदा ट्रैक्टर 1200-1400 में आसानी से बाजार में उपलब्ध हो रहा था, वह सीधे 2500-3000 रुपये में दिया जा रहा था.

इसके लिए माफिया रात का समय चुनते थे. रात के अंधेरे में बालू लदे ट्रैक्टर चलते थे. इस पूरे मामले को लेकर प्रभात खबर ने 30 जून के अंक में बालू उठाव पर रोक से माफिया मालामाल शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. इसमें आम लोगों को हो रही परेशानी को भी प्रमुखता से उठाया गया था. समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया. बताया जाता है कि डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर गुरुवार की अहले सुबह अधिकारी छापामारी अभियान में निकले. एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले भर में चले छापामारी अभियान में 19 ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

कुछ जगहों पर कार्रवाई का नेतृत्व प्रखंडों के बीडीओ व थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया. तिलैया के झलपो से तीन, डोमचांच से दो, जयनगर व मरकच्चो से चार-चार, सतगावां से छह ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version