Loading election data...

कोडरमा के लोग गर्मी से हाल बेहाल, ऊपर से रूला रही है बिजली

तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है. सुबह से रात तक लोग गर्मी का सितम झेलने को मजबूर हैं. आलम यह है कि अहले सुबह से ही गर्म हवा के साथ लू के थपेड़े घर से सड़क तक लोगों को झूलसा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2023 2:09 PM

कोडरमा जिले में इन दिनों एक ओर जहां लू के थपेड़ों ने आम जन जीवन प्रभावित कर रखा है, तो वहीं भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बिजली की आंखमिचौनी ने आम लोगों की समस्या बढ़ा रखी है. चिलचिलाती गर्मी में घंटों हो रही बिजली कटौती ने रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है. अहले सुबह से ही सूर्य देव अपनी तेवर दिखा रहे हैं.

मानो आसमान से आग का गोला धरती पर गिर रहा है. तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है. सुबह से रात तक लोग गर्मी का सितम झेलने को मजबूर हैं. आलम यह है कि अहले सुबह से ही गर्म हवा के साथ लू के थपेड़े घर से सड़क तक लोगों को झूलसा रही है. ऐसे में जरूरी कार्यों से बहार निकलने वाले लोग सिर से पांव तक ढक कर सड़क पर निकलने को मजबूर हैं. कोई छाता लिये, तो कोई गमछा और दुपट्टा लपेटे सड़क पर नजर आ रहा है.

लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से कामकाज प्रभावित हो रहा है. गुरुवार की सुबह से ही सूर्य का तेवर लोगों को झुलसा रहा था. इसके कारण सुबह से ही लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. दोपहर में सड़क पर सन्नाटा छा रहा है. गुरुवार सुबह आठ बजे तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया था. इस दिन जिले का अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन प्रतिदिन सूर्य देव का ताप लोगों को झुलसा रहा है. आलम यह है कि आने वाले दिनों में भी लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलती नहीं दिख रही है. इधर, बिजली की अघोषित कटौती ने अत्यधिक गर्मी से बचाव के उपाय पंखा, कूलर आदि भी काम नहीं कर रहे हैं लोग दिन भर पसीने से त्रस्त होने को मजबूर हैं.

Next Article

Exit mobile version