भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष पर फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप, नेताओं पर लगे आरोपों की होगी जांच

इस संबंध में मुख्यमंत्री को की गयी शिकायत के बाद जिला स्तर पर मामला पहुंचा है. ऐसे में अपर समाहर्ता ने कोडरमा अंचल के सीओ को जांच का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. साथ ही आरोपों को बेबुनियाद बताया है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेज कर भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी व उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी पर फर्जी तरीके व कागजात के जरिये जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2021 2:17 PM

Jharkhand News, Koderma News : कोडरमा : भाजपा नेताओं पर इन दिनों लगातार गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं. खासकर जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी के विरुद्ध जमीन से संबंधित मामलों को लेकर शिकायत सामने आ रही है और इस पर प्रशासनिक स्तर से जांच दल का गठन किया जा रहा है. ताजा मामला जमीन से ही जुड़ा है. नये प्रकरण में जिलाध्यक्ष के साथ ही जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी के विरुद्ध भी फर्जी तरीके से कागजात बनाकर कई एकड़ जमीन बेच देने का आरोप लगा है.

इस संबंध में मुख्यमंत्री को की गयी शिकायत के बाद जिला स्तर पर मामला पहुंचा है. ऐसे में अपर समाहर्ता ने कोडरमा अंचल के सीओ को जांच का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. साथ ही आरोपों को बेबुनियाद बताया है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेज कर भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी व उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी पर फर्जी तरीके व कागजात के जरिये जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.

इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय स्तर से इस मामले में डीसी को पत्र भेजा गया है. डीसी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने मामले में जांच का निर्देश सीओ अशोक राम को दिया है. मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायत में कहा गया कि नितेश चंद्रवंशी ने जेएसएमडीसी की 27 एकड़ से ज्यादा जमीन भू-माफियों के साथ मिल कर फर्जी कागजात व फर्जी तरीके से कई लोगों का एग्रीमेंट और कई लोगों को रजिस्ट्री किया है. वहीं उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी पर यदुटांड़ मौजा का गैरमजरूआ खास की करीब पांच एकड़ भूमि फर्जी कागजात के जरिये बेच देने का आरोप है. आवेदन कर्ता ने मामले में जांच कर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

गांधी स्कूल रोड में स्थित है जेएसएमडीसी की जमीन :

जिस जेएसएमडीसी की 27 एकड़ जमीन को बेचने का आरोप सामने आया है वह गांधी स्कूल रोड में स्थित है. इस जगह पर पिछले कई माह से जमीन की प्लॉटिंग कर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. इस संबंध में मिली शिकायत के बाद पहले से जांच का निर्देश प्राप्त है.

वहीं दूसरी ओर जिला स्तर से डीसी द्वारा दिये गये निर्देश पर इस इलाके में जीएम जमीन पर की गयी प्लॉटिंग पर अंचल कार्यालय के द्वारा नोटिस भी चिपकाया गया है. नोटिस में जमीन की खरीद-बिक्री न करने की बात है.

मामले से लेना-देना नहीं, मानहानि का करेंगे केस : जिलाध्यक्ष

इस संबंध में पूछे जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि जेएसएमडीसी की जमीन बेचे जाने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. इस जगह की जमीन से उनका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. एक साजिश के तहत इन दिनों उन पर आरोप लगाये जा रहे हैं, जिनका मैं जवाब दे रहा हूं. इस मामले में शिकायतकर्ता का आरोप पूरी तरह झूठा है. मैं उसके विरुद्ध मानहानि का केस करूंगा. शिकायतकर्ता अगर कोई आरोप लगाता है तो उसका प्रमाण भी देना चाहिए. बिना प्रमाण के किसी पर आरोप लगाना आसान है. मैं साजिश का जल्द पर्दाफाश करूंगा.

आरोप बेबुनियाद, पहले भी हुई है जांच : जिला उपाध्यक्ष

यदुटांड़ मौजा में फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने के आरोप पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है. मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इस तरह का आरोप पूर्व में भी लगा था, जिसकी जांच हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कुछ जमीन मैंने रैयत केवल गोप से कई वर्ष पूर्व पावर ऑफ अटार्नी लेकर बेची थी. इसके अलावा मेरी कोई भूमिका नहीं है. आरोप पूरी तरह गलत है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version