स्टेशन पर शुरू हुई प्रसव पीड़ा महिला ने दिया बच्ची को जन्म, आरपीएफ की महिला कांस्टेबल व पोर्टर ने घेरा बना कर कराया प्रसव

ट्रेन के आने के साथ कुछ यात्रियों ने आरपीएफ को बताया कि एक महिला यात्री का प्रसव होनेवाला है. सूचना मिलते आरपीएफ पोस्ट में ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल साधना कुमारी व स्टेशन पोर्टर ललिता देवी प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची. दोनों ने अन्य की मदद से चारों तरफ से घेरा बना कर प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को सहायता व सुरक्षा प्रदान कराया. इस बीच महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. महिला के परिजन भी उसके साथ थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2021 2:23 PM
an image

Jharkhand News, Koderma News in hindi झुमरीतिलैया : प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला ने गुरुवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर नवजात बच्ची को जन्म दिया. महिला का सुरक्षित प्रसव कराने में कोडरमा आरपीएफ व रेल कर्मी की अहम भूमिका दिन भर चर्चा का विषय बनी रही. प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 8:15 बजे धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस अप लाइन में कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर पहुंची.

ट्रेन के आने के साथ कुछ यात्रियों ने आरपीएफ को बताया कि एक महिला यात्री का प्रसव होनेवाला है. सूचना मिलते आरपीएफ पोस्ट में ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल साधना कुमारी व स्टेशन पोर्टर ललिता देवी प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची. दोनों ने अन्य की मदद से चारों तरफ से घेरा बना कर प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को सहायता व सुरक्षा प्रदान कराया. इस बीच महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. महिला के परिजन भी उसके साथ थे.

महिला यात्री का नाम गायत्री देवी (32 वर्ष), पति- सोनू दास, निवासी बड़की सरिया, थाना-सरिया, जिला गिरिडीह बताया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलवाया गया, पर परिजनों ने कहा कि अब हम हॉस्पिटल नहीं जायेंगे, क्योंकि जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हमलोग इसे अपने साथ घर लेकर जायेंगे.

बाद में गाड़ी संख्या 02363 डाउन पटना-रांची जनशताब्दी के कोडरमा आने पर उक्त ट्रेन में महिला व बच्ची को सुरक्षित बैठा कर वापस सरिया भेजा गया. महिला के पति सोनू दास ने बताया कि पत्नी गर्भवती थी. डिलिवरी की तिथि नजदीक आने पर कोडरमा के हॉली फैमिली अस्पताल में जांच कराने के लिए ट्रेन से कोडरमा आ रहे थे, तभी ट्रेन में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. बाद में स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर उसने बच्ची को जन्म दिया. लक्ष्मी स्वरूप बच्ची की जन्म से हम सभी खुश हैं. साथ ही आरपीएफ व रेलवे को मदद के लिए आभार जताते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version