Jharkhand News: कोडरमा में डीसी हाउस के गार्ड से छिनतई, पैसा लेकर भागे बाइक सवार बदमाश

Jharkhand News: कोडरमा में बदमाशों ने कोडरमा थाना के पीछे स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय के पास सोमवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने डीसी हाउस के गार्ड से दो लाख रुपये की छिनतई कर ली.

By Pritish Sahay | October 21, 2024 6:50 PM

Jharkhand News: झारखंड में बाइक सवार बदमाशों का आतंक है. कहीं भी कभी ये छिनतई कर देते हैं. ताजा मामला कोडरमा का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने  डीडी हाउस के गार्ड से ही छिनतई कर ली. इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि जब उपायुक्त आवास के आसपास का इलाका ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं. घटना सोमवार की है. डीसी हाउस गार्ड मंटू नायक बैंक से पैसा निकाल कर डीसी आवास लौट रहा था. इसी समय बाइक सवार बदमाश पैसे ले उड़े. सबसे बड़ी बात की घटना उपायुक्त आवास से कुछ मीटर के पास ही हुई.

बैंक से पैसे लेकर आ रहा था गार्ड

सोमवार को सुबह डीसी हाउस गार्ड मंटू नायक बैंक से पैसा निकाल कर डीसी आवास लौट रहा था. इसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने पैसे की छिनतई कर ली. घटना उपायुक्त आवास से कुछ मीटर के पास ही हुई. इस घटना से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठा है. पूरी घटना जिला में चर्चा का विषय बनी हुई है़ लोगों का कहना है कि जब उपायुक्त आवास के आसपास का इलाका सुरक्षित नहीं है तो आम जगहों पर लोग कैसे सुरक्षित रह सकेंगे.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

 जानकारी के अनुसार मंटू नायक एसबीआई कोडरमा बाजार शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर सहाना रोड होते हुए कोडरमा थाना के पीछे से डीसी आवास जा रहा था इसी दौरान बैंक से पीछा करते हुए आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छिना और फरार हो गए़ घटना की सूचना मिलने पर कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली घटना को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 227/24 दर्ज किया गया है.

अपराधियों की तलाश कर रही है पुलिस

वहीं घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कई जगहों पर जांच अभियान चलाया. लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आएं है. बता दें, हाल के दिनों में पूरे प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. बाइक सवार बदमाशों का आतंक भी बढ़ा है. कहीं भी किसी से भी पैसे छीनकर फरार हो जाना इनके लिए आम बात बन गई है. 

इसे भी पढ़ें: Road Accident: गिरिडीह में सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल, दोनों कारों के उड़े परखच्चे

Next Article

Exit mobile version