14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में नहीं थम रहा है हाथियों का उत्पात, दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल को किया बर्बाद

शुक्रवार रात हाथियों का झुंड सिमरिया पंचायत के खेरौन स्थित ललदाहा आहर के समीप पहुंचा. खेरौन के राजेंद्र यादव व मुन्ना ठाकुर की दो एकड़ में तैयार गेहूं की फसल को खाकर व रौंद कर बर्बाद कर दिया. किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों को भगाने व मुआवजा की मांग की है. उल्लेखनीय है कि बीते नौ मार्च से ही जंगली हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल के आसपास के गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.

Jharkhand News, Koderma News कोडरमा : प्रखंड मुख्यालय के समीप के बेरहवा जंगल से सटे व आसपास के गांवों में जंगली हाथियों का कहर जारी है. हाथियों का झुंड दिन में बेरहवा जंगल व उससे सटे जंगलों में बसेरा बनाये रहता है. शाम ढलते ही भोजन की तलाश में आसपास के गांवों में घुस खेतों में लगी फसलों को कुछ खाकर, तो कुछ रौंदते हुए निकल जाते हैं.

शुक्रवार रात हाथियों का झुंड सिमरिया पंचायत के खेरौन स्थित ललदाहा आहर के समीप पहुंचा. खेरौन के राजेंद्र यादव व मुन्ना ठाकुर की दो एकड़ में तैयार गेहूं की फसल को खाकर व रौंद कर बर्बाद कर दिया. किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों से हाथियों को भगाने व मुआवजा की मांग की है. उल्लेखनीय है कि बीते नौ मार्च से ही जंगली हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल के आसपास के गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें