Inflation Rate in Koderma : महंगी सब्जी और तेल ने बिगाड़ा खाने का जायका, रसोई में छौंक लगाना भी हुआ मुश्किल

भारत जैसे देश में रिफाइन तेल की ज्यादा सप्लाइ विदेशी बाजार से होती है. ऐसे में इन दिनों एक्साइज ड्यूटी अधिक लगने के कारण रिफाइन की कीमतों में वृद्धि हुई है. वहीं अब तक बाजार में सरसों की नयी फसल नहीं आने के कारण सरसों तेल की दाम में बढ़ोतरी हो रही है. नयी फसल आने के बाद कीमत कुछ कम होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2021 2:19 PM

Jharkhand News, Koderma News झुमरीतिलैया : लगातार महंगाई बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों का जीन मुश्किल कर दिया है. पेट्रोल, डीजल व गैस सिलिंडर के दाम में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब खाद्य पदार्थों के दाम में इजाफा हो रहा है. आवश्यक वस्तुओं के दाम में वृद्धि का असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. महंगे होते सरसों तेल व रिफाइन से परेशान लोगों को अब प्याज भी रुला रहा है. जानकारी के अनुसार बाजार में अलग-अलग कंपनी की रिफाइन की कीमत में 20 से 30 रुपये प्रति लीटर तथा सरसों तेल की कीमत में 25 से 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. वहीं अरहर दाल की कीमत दस रुपये प्रति किलो बढ़ गयी है.

भारत जैसे देश में रिफाइन तेल की ज्यादा सप्लाइ विदेशी बाजार से होती है. ऐसे में इन दिनों एक्साइज ड्यूटी अधिक लगने के कारण रिफाइन की कीमतों में वृद्धि हुई है. वहीं अब तक बाजार में सरसों की नयी फसल नहीं आने के कारण सरसों तेल की दाम में बढ़ोतरी हो रही है. नयी फसल आने के बाद कीमत कुछ कम होने की उम्मीद है.

-विनोद भदानी, किराना दुकान संचालक

सामग्री वर्तमान पहले का दाम

  • सरसों तेल 135-150 100-105

  • रिफाइन 115-145 80-100

  • अरहर दाल 100-110 85-90

  • सफेद मटर 85-90 60-65

  • प्याज 40-45 20-25

(नोट : कीमत रुपये प्रति किलो खुदरा बाजार की है.)

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version