Jharkhand News: कोडरमा में नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा, तस्कर अरेस्ट
Jharkhand News: कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand News: जयनगर (कोडरमा), विकास-झारखंड की कोडरमा पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस को छापेमारी में ये सफलता मिली है. तस्कर ट्रेन से बिहार में शराब की तस्करी करता था.
नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र की योगियाटिल्हा पंचायत के प्रतापपुर गांव में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस संबंध में बीती रात थाना प्रभारी जयनगर विकास कुमार के नेतृत्व में प्रतापपुर निवासी 28 वर्षीय गोविंद रजक (पिता-शिवकुमार रजक) के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, शराब बनाने का उपकरण, स्टीकर, खाली बोतल, रैपर और ढक्कन बरामद किया. प्रेस वार्ता कर शुक्रवार को एसपी अनुदीप सिंह ने जानकारी दी.
पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद?
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मैकडॉवेल्स नंबर वन लग्जरी स्टीकर लगा हुआ 335 एलएल का 18 पीस बोतल, मैकडॉवेल्स नंबर वन लग्जरी स्टीकर लगा हुआ 180 एमएल 23 पीस, इम्प्रियम ब्लू विहस्की 375 एमएल 24 पीस, इम्प्रियम ब्लू विहस्की 180 एमएल 21 पीस कुल 86 पीस शराब से भरी बोतल बरामद की गयी है. 6 प्लास्टिक के बड़े बोरे में शराब की खाली बोतल, एक प्लास्टिक बोरा में 150 पीस ढक्कन सील, एक प्लास्टिक बोरा में सिल्वर रंग का काला ढक्कन सील सेट 200 पीस बरामद किया गया है.
ट्रेन से बिहार भेजता था नकली अंग्रेजी शराब?
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह घर में ही स्प्रिट और केमिकल मिक्स कर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर ट्रेन से बिहार भेजता था. इस संबंध में थाना कांड संख्या 168/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में थाना प्रभारी विकास पासवान, पुअनि नरहरी सिंह मुंडा जयनगर थाना, पिंकी रानी महिला थाना प्रभारी कोडरमा, पुअनि बबलू कुमार तकनीकी शाखा कोडरमा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में बड़ा हादसा, सांप डंसने से दो बच्चियों समेत तीन की मौत, एक घायल