जंगल में आग लगने के कारण दो घर जले, खाने पीने को मोहजात हुआ परिवार, कोडरमा प्रशासन से लगायी मदद की गुहार

इसके कारण घर में रखा कपड़ा, बर्तन, चावल, आलू समेत कागजात जल कर राख हो गये. उसने कहा है कि अब कोई आश्रय नहीं है और न ही उसके पास खाने के लिए कुछ है. परिवार में कुल पांच सदस्य हैं. उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2021 2:22 PM

Jharkhand News, Koderma News कोडरमा : प्रखंड के संदूरवर्ती बेंदी पंचायत के घोडटपी स्थित जंगल में लगी आग से जंगल स्थित दो आदिवासी परिवार के घर जल कर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में उनके बेघर होने के साथ-साथ खाने के भी लाले पड़ गये हैं. इस संबंध में पीड़ित परिवार घोडटपी-चेंगनवाटांड़ निवासी कंदरा मुंडा (पिता समरा मुंडा) ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि 22 मार्च को जंगल में आग लगने के कारण मेरे घर में भी आग लग गयी.

इसके कारण घर में रखा कपड़ा, बर्तन, चावल, आलू समेत कागजात जल कर राख हो गये. उसने कहा है कि अब कोई आश्रय नहीं है और न ही उसके पास खाने के लिए कुछ है. परिवार में कुल पांच सदस्य हैं. उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

वहीं इसी गांव के ही लोहरो मुंडा ने भी थाना में आवेदन देकर कहा है कि जंगल में लगी आग से उसका खपरैल घर पूरी तरह जल गया और उसमें रखा अनाज, कपड़ा व कागजात बर्बाद हो गये. उसके पास खाने के लिए अब कुछ नहीं है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version