Jharkhand Panchayat Chunav: कोडरमा में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, दो चरणों में होगा संपन्न
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले के नगर निकाय क्षेत्र को छोड़ अन्य जगहों पर आचार संहिता लागू हो गयी है. हालांकि, इस दौरान जिले में संचालित राज्य और केंद्र सरकार की चालू योजनाएं इससे प्रभावित नहीं होगी़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले के नगर निकाय क्षेत्र को छोड़ अन्य जगहों पर आचार संहिता लागू हो गयी है. हालांकि, इस दौरान जिले में संचालित राज्य और केंद्र सरकार की चालू योजनाएं इससे प्रभावित नहीं होगी़ कोडरमा जिले में दो चरणों 19 व 27 मई को चुनाव होंगे.
राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो में दूसरे चरण में तो जयनगर, चंदवारा व कोडरमा प्रखंड में चौथे चरण में मतदान होगा़ उक्त जानकारी रविवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आदित्य रंजन ने दी डीसी ने बताया कि भय मुक्त और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारी कर ली है.
चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निर्धारण, विभिन्न कोषांगों का गठन, वज्रगृह व मतगणना केंद्र का निर्धारण समेत सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं. पंचायत चुनाव को लेकर जिले में 1163 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 403 सामान्य, 547 संवेदनशील व 213 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. मतदान केंद्रों में सभी प्रकार के आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है.
प्रत्येक केंद्र पर एक या दो बड़े या मध्यम आकार के मतपेटी का उपयोग किया जायेगा़ इसीमें चारों अलग-अलग पद के लिए होने वाले चुनाव का बैलेट पेपर मतदाता डालेंगे़ निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुमंडल स्तर पर सामान्य प्रेक्षक व अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रखने के लिए आय व्यय प्रेक्षक रहेंगे़ प्रेस वार्ता में एसडीओ मनीष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनन्दन बड़ाइक आदि मौजूद थे
1398 पदों के लिए होगा चुनाव
डीसी ने बताया कि जिले में कुल 1398 अलग-अलग पदों के लिए चुनाव होगा़ इसमें जिला परिषद सदस्य के 12, पंचायत समिति सदस्य के 118, मुखिया के 105 व वार्ड सदस्य के 1163 पद शामिल हैं वार्ड सदस्य पद के सामान्य प्रत्याशी का नामांकन शुल्क 100 रुपये व महिला, एससी-एसटी के लिए 50, मुखिया व पंसस पद के सामान्य प्रत्याशी का नामांकन शुल्क 250 व महिला, एससी-एसटी के लिए 125, जिप सदस्य पद के सामान्य प्रत्याशी का नामांकन शुल्क 500 व महिला, एससी-एसटी उम्मीदवार के लिए 250 रुपये होगा
यहां होगा प्रत्याशियों का नामांकन
वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों का नामांकन संबंधित प्रखंड के बीडीओ व मुखिया पद के प्रत्याशियों का नामांकन संबंधित प्रखंड के सीओ के पास होगा, जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशियों का नामांकन एसडीओ कार्यालय में होगा़ वहीं जिप सदस्य पद के प्रत्याशी अपर समाहर्ता के पास नामांकन दाखिल कर सकेंगे़ जयनगर व सतगावां में बीडीओ पद पर स्थायी पदाधिकारी नहीं होने की वजह से इन दोनों जगहों पर अलग से पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयहै़