झारखंड पुलिस एसोसिएशन चतरा शाखा के अध्यक्ष बने रवींद्र यादव
झारखंड पुलिस एसोसिएशन चतरा शाखा का चुनाव रविवार को सदर थाना परिसर में हुआ. मौके पर पांच पदों के लिए चुनाव हुआ.
चतरा. झारखंड पुलिस एसोसिएशन चतरा शाखा का चुनाव रविवार को सदर थाना परिसर में हुआ. मौके पर पांच पदों के लिए चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष परिचारी रवींद्र कुमार यादव, सचिव एएसआइ दुखीराम महतो, उपाध्यक्ष एसआइ शमी अंसारी तथा कोषाध्यक्ष के लिए एएसआइ रवींद्रनाथ ठाकुर चुने गए. अध्यक्ष पद के लिए परिचारी रवींद्र कुमार यादव को 126 व एसआइ शिवदोय तिर्की को 69 वोट मिले. इस तरह रवींद्र कुमार यादव 66 वोट से विजयी हुए. वहीं सचिव में एएसआइ दुखीराम महतो को 95 व विजय कुमार सिंह को 91 वोट मिले. दुखी राम चार वोट से विजयी हुए. उपाध्यक्ष में एसआइ शमी अंसारी को 99 व बृजा राम को 85 वोट मिले. शमी अंसारी 14 वोट से जीता. कोषाध्यक्ष में एएसआई रवींद्रनाथ ठाकुर को 94 व रवींद्र तिवारी को 91 वोट मिले. रवींद्रनाथ ठाकुर तीन वोट से विजयी हुए. संयुक्त सचिव में एएसआई रवि रंजन कुमार को 121 व वर्षा किस्कू को 64 वोट मिले. इस तरह रवि रंजन 57 वोट से विजयी हुए. चुनाव को लेकर सुबह से ही सदर थाना में काफी चहल-पहल रही. चुनाव परिणाम आने के बाद पदाधिकारियों के बीच खुशी का माहौल रहा. समर्थकों ने विजयी प्रत्याशी को माला पहना कर बधाई दी. वहीं पर्यवेक्षकों ने सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया. चुनाव रांची प्रक्षेत्रिय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, लातेहार अध्यक्ष राजकुमार लकड़ा, सचिव पंकज कुमार, उपाध्यक्ष जगत प्रकाश, संयुक्त सचिव मनोरंजन सिंह व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र महतो की देखरेख में हुआ. नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जो जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं, उसे पूरी ईमानदारी से निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है