Loading election data...

Jharkhand Vidhan sabha Elections: कोडरमा में 13 नवंबर को होगा मतदान, 4 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. वहीं कोडरमा जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने पीसी कर कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

By Kunal Kishore | October 16, 2024 7:10 AM
an image

Jharkhand Vidhan sabha Elections : झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. कोडरमा विधानसभा में चुनाव को लेकर मतदान 13 नवंबर को होगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न 19 कोषांगों का गठन किया जा चुका है. उक्त जानकारी मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में दी.

कोडरमा में 18 से 25 अक्टूबर को होगा नामांकन

समाहरणालय स्थित सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि कोडरमा में प्रथम चरण के तहत मतदान होना है. इसके लिए 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 25 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. नामांकन वापस लेने के लिए अभ्यर्थी के पास 30 अक्टूबर तक का समय रहेगा. मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. डीसी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है. जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां पर एसएसटी की टीम मौजूद रहेगी और एफएसटी टीम द्वारा मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत की जा सकेगी.

4 लाख 5 हजार 190 मतदाता करेंगे मतदान

डीसी ने बताया कि 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 429 मतदान केंद्र हैं. इनमें कुल 4 लाख 05 हजार 190 मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 205226 व महिला मतदाताओं की संख्या 199961 है, जबकि तीन ट्रांस जेंडर मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. हमारा प्रयास है कि मतदान प्रतिशत बढे लोकसभा चुनाव से ज्यादा मतदान हो. इसके लिए स्वीप कोषांग के द्वारा पूरे माह की योजना बनाई गई है. हम लोगों से भी अपील करेंगे कि पर्व त्योहार के समय में जब वे अपने गांव आएं तो यहां रुककर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने बताया कि चूंकि कोडरमा में नामांकन को लेकर अधिसूचना 18 को जारी होगी. ऐसे में मतदाता सूची को फाइनल कर लिया गया है. पूरे चुनाव के दौरान कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. चुनाव प्रक्रिया के लिए एसडीओ रिया सिंह निर्वाची पदाधिकारी होंगी, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मरकच्चो सीओ कामेश्वर कुशवाहा, डोमचांच सीओ रविंद्र पांडेय व सतगावां सीओ कैशव प्रसाद चौधरी काम करेंगे.

सुरक्षा के रहेंगे पूरे इंतजाम : एसपी

प्रेस वार्ता में एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहेंगे. आवश्यकतानुसार फोर्स की तैनाती रहेगी. आवश्यकतानुसार बूथ की समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहा था. इस बार भी जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिले में दो जगह मेघातरी व दर्शन नाला पर इंटर स्टेट चेक पोस्ट व पांच जगह पर इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट काम करेगा. एसपी ने बताया कि कुल 26 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव है. इसमें से 15 लोग फिलहाल जिला बदर हैं चिन्हित लोगों के विरुद्व नियमानुसार कार्रवाई हो रही है. चुनाव में कोई घटना न हो इसके लिए पूरी तैयारी है. अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम को लेकर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

किस प्रखंड में कितने मतदाता

प्रखंड पुरुष महिला ट्रांसजेंडर कुल
सतगावां 30944 29654 0 60598

कोडरमा 84741 83289 3 168033
डोमचांच 49392 48720 0 98112

मरकच्चो 40149 39298 0 78447
कुल 205226 19996 3 405190

चुनाव को लेकर कोडरमा में किस दिन क्या

अधिसूचना निर्गत करने की तिथि : 18 अक्टूबरनाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर
नाम निर्देशन की संवीक्षा की तिथि : 28 अक्टूबर

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि : 30 अक्टूबर
मतदान की तिथि : 13 नवंबर

मतगणना की तिथि : 23 नवंबर

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने किया बड़ा ऐलान, चुनाव आयोग की तारीफ की

Exit mobile version