18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुमरीतिलैया के सिद्धांत को यूपीएससी की परीक्षा में मिला 114वां रैंक

पूरे जिले को गौरवान्वित किया है.

झुमरीतिलैया. यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया. इस परीक्षा में झुमरीतिलैया के बाइपास रोड निवासी सिद्धांत कुमार को 114वां रैंक मिला है. श्याम नंदन सिंह और रंजू सिंह के पुत्र सिद्धांत कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 114 प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. सिद्धांत ने विशेष बातचीत में बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल राजवंशी नगर पटना से हुई है. यहां से उन्होंने वर्ष 2013 में 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद केरल के कोच्चि यूनिवर्सिटी से उन्होंने वर्ष 2017 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. सिद्धांत ने बताया कि इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद लंदन की एक कंपनी में उनका 17 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ था. लेकिन उनकी इच्छा शुरू से ही सिविल सेवा में जाने की थी. ऐसे में उन्होंने 17 लाख रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया और अपने देश में रह कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की. उन्होंने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा के पहले प्रयास में उन्हें असफलता हाथ लगी. इसके बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी, दूसरे प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. तीसरे प्रयास में भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद उन्होंने अपनी कमियों पर अधिक ध्यान देकर स्व अध्ययन पर अधिक जोर दिया और चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक 114 प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि यूपीएससी की तैयारी को लेकर उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान से शिक्षा नहीं ली, बल्कि ऑनलाइन उपलब्ध सामग्रियों का अध्ययन कर इसमें सफलता प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि उनके पिता पटना में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं, जबकि माता गृहिणी हैं. इससे पहले सिद्धांत ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 66वीं बीपीएससी 2022 की परीक्षा में पांचवां रैंक प्राप्त कर फिलहाल पटना में असिस्टेंट स्टेट सेल्स कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आठ से 10 घंटे तक स्व अध्ययन से उन्होंने अपनी तैयारी को मजबूत किया. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के अलावा क्रिकेट खेलने में उनकी रुचि रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें