साहू धर्मशाला में हुआ झामुमो का स्वागत सह सम्मान समारोह

ब्लॉक रोड स्थित साहू धर्मशाला में गुरुवार को झामुमो जिला समिति द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सबसे पहले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर मेहता व कोषाध्यक्ष छोटेलाल विश्वकर्मा का स्वागत किया गया.

By PRAVEEN | March 27, 2025 9:01 PM

कोडरमा. ब्लॉक रोड स्थित साहू धर्मशाला में गुरुवार को झामुमो जिला समिति द्वारा स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सबसे पहले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर मेहता व कोषाध्यक्ष छोटेलाल विश्वकर्मा का स्वागत किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि पार्टी में सभी को साथ लेकर चलना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. केंद्र की सांप्रदायिक शक्ति द्वारा जिस प्रकार से झारखंड के युवा मुख्यमंत्री को जेल भेजकर झारखंड की गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश की गयी थी वह साजिश नाकाम हो गयी. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी जाति व धर्म के लोग ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. हमारी सरकार ने झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़कर उन्हें सबसे बड़ा तोहफा देकर सम्मानित किया है, लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया, जिसका परिणाम उन्हें चुनाव में देखना पड़ा है. कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला संयुक्त सचिव रामप्रसाद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर मेहता ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय समिति सदस्य गंगा प्रसाद यादव, बैजनाथ मेहता, संजय पांडेय, उमेश राम, संजय सजान, अब्दुल कुदुस, दीपक विश्वकर्मा, अशोक सिंह, सुरेंद्र मेहता, प्रदीप चौधरी, गुल्लू स्वर्णकार, निर्मला तिवारी, बेबी देवी, विश्वनाथ राय, अशरफ अंसारी, दिवाकर तिवारी, विजय गुप्ता, कामेश्वर भारती, सुधाकर यादव, लालो पांडेय, कार्तिक मेहता, मनोहर पांडेय सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है