जेपीएस की सृष्टि का चयन अंडर 19 क्रिकेट टीम में

सलयडीह इंदरवा स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्रा सृष्टि सिन्हा का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम झारखंड में हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:08 AM

कोडरमा बाजार. सलयडीह इंदरवा स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्रा सृष्टि सिन्हा का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम झारखंड में हुआ है. जेपीएस के प्राचार्य अब्दुल रहमान ने कहा कि सृष्टि शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में अव्वल रही है. उसकी प्रतिभा को देख स्कूल प्रशासन द्वारा उसे क्रिकेट के लिए लगातार प्रोत्साहित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप आज सृष्टि का चयन अंडर 19 में हुआ है. सृष्टि की सफलता पर उसकी मां वीणा सिन्हा, पिता कुंदन सिन्हा के अलावे बैजनाथ यादव, प्रकाश कुमार, गोविंद यादव, रामलाल दास, राजू रंजन सिन्हा, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, मो दानिश ,मुन्ना स्वर्णकार, चंदन सिन्हा, सरयू यादव, राजेश यादव, देवनारायण यादव आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version