16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर करने वाले कैलाश राय स्कूल के विद्यार्थी सम्मानित

मेधावी छात्रों का अभिनंदन समारोह

झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावी छात्रों का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी रमेश कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले और 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया़ 12वीं में अनुष्का पांडेय ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है़ वहीं 10वीं की परीक्षा में आयुष एकघरा ने 95.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है़ 12वीं में पांच विद्यार्थी सम्मानित हुए़, वहीं 10वीं 13 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया़ मौके पर विद्यालय की प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, समाजसेवी दिलीप सिंह, मनोज राणा, शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया के प्राचार्य अजय कुमार पाठक एवं भामाशाह सरस्वती विद्या मंदिर बरही के प्राचार्य रजनीश पांडेय, विद्यालय के पूर्व कोषाध्यक्ष व शिक्षाविद सेठ साहू भी उपस्थित हुए़ मुख्य अतिथि रमेश कुमार सिंह ने कहा कि मेहनत का फल मीठा होता है़ सफलता भाग्य की वस्तु नहीं है, अपितु कर्म का फल है़ प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा कि ये विद्यार्थी हमारे गर्व है, जिन्होंने हमें आज गौरवान्वित होने का मौका दिया है़ इससे पहले अतिथियों का परिचय प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कराया. परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा प्रमुख प्रदीप कुमार ने की. मौके पर अध्यक्ष नारायण सिंह, आचार्य रामानुज पांडेय, डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह, उमाशंकर कुमार, विजय कुमार मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, संजय महतो, दीपक विश्वकर्मा, सुनील कुमार, पवन शर्मा, कुमार मुरलीधर, चंद्रशेखर कुमार, संजय सिंह, विक्रम कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, जितेश महतो, श्वेता श्रीवास्तव शर्मिष्ठा शाहा, सोनी कुमारी, चंद्र कावेरी निहाल, रिमझिम कुमारी, मोनिका कुमारी, सोनिया आदि मौजूद थे़ धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार ने किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें